Bigg Boss 19: घर में दूसरी वाइल्ड कार्ड एंट्री, इस वीक बेघर होने नॉमिनेट हुए 6 कंटेस्टेंट

Published : Oct 06, 2025, 09:47 AM IST
salman khan bigg boss 19 latest update

सार

बिग बॉस 19 धीरे-धीरे और मजेदार होता जा रहा है। हर वीक बिग बॉस के घर में दर्शकों को नया ड्रामा और हंगामा देखने को मिलता है। ये हफ्ता घरवालों के लिए काफी रोमांचक होने वाला है। वहीं, दूसरी ओर नॉमिनेशन के लिए 6 कंटेस्टेंट्स का नाम रिवील हो गए हैं।

सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 19 ने फिर एक नए वीक में एंट्री की है। शनिवार-रविवार को हुए वीकेंड का वार में कई कंटेस्टेंट्स को होस्ट की लताड़ पड़ी। कुछ सेलिब्रिटीज गेस्ट ने आकर घरवालों के साथ टास्क खेला और उन्हें एंटरटेन भी किया। बिग बॉस 19 में नए वीक के साथ घर से एविक्ट होने के लिए नए नॉमिनेशन्स भी हो गए हैं। इस वीक 6 कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए हैं। वहीं, घर में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई है।

बिग बॉस 19 के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री

रविवार को हुए वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान ने घरवालों के साथ म्यूजिकल गेम खेला और कुछ कंटेस्टेंट्स को उनकी कमियां और कमजोर गेम के लिए फटकार भी लगाई। वहीं, शो में इंडियन क्रिकेट टीम के पॉपुलर बॉलर दीपक चाहर भी बतौर गेस्ट शामिल हुए। उन्होंने सलमान के साथ हंसी-मजाक किया और क्रिकेट भी खेला। दीपक की बातों से लग रहा था कि वे घर के अंदर जाने वाले हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दरअसर, दीपक नहीं बल्कि बहन मालती चहर ने घर में दूसरी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली है। सलमान से बात करते वक्त मालती काफी कॉन्फिडेंट लगी। उन्होंने अपना गेम प्लान भी रिवील किया। घर में पहुंचते ही मालती ने गदर करना शुरू कर दिया है। इस वीक ये देखना मजेदार होगा कि मालती का गेम घर में क्या हलचल मचाता है।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: सलमान खान के शो में कौन है चतुर और कौन सबसे बड़ा धोखेबाज, खुलेगी पोल

बिग बॉस 19 में 6 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए

सलमान खान ने रविवार को हुए वीकेंड का वार में घरवालों को जबरदस्त सरप्राइज दिया। उन्होंने घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए 8 सदस्यों में से कुछ को तुरंत सुरक्षित बताया। फिर उन्होंने नीलम गिरी को घर से बाहर जाने के लिए मेन गेट पर बुलाया। नीलम काफी घबराई भी लगी, लेकिन सलमान ने उन्हें भी सुरक्षित बताया। फिर जीशान कादरी को बाहर जाने के लिए कहा, लेकिन अचानक उन्हें भी रोक दिया। सलमान ने घोषित किया कि इस बार कोई भी घर से बाहर नहीं जाएगा। हालांकि, नए वीक के लिए दोबारा नॉमिनेशन हो गए हैं। बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 6 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं, इनके नाम- मृदुल तिवारी, बसीर अली, नीलम गिरी, अशनूर कौर, जीशान कादरी और प्रणीत मोरे हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कौन सा सदस्य घर से बेघर होगा।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 के अभिषेक बजाज Ex पत्नी के आरोपों पर भड़के, बोले- नहीं सोचा था ऐसा लिखना पड़ेगा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19: अमाल मलिक की गर्लफ्रेंड रह चुकीं मालती चाहर? एक्ट्रेस ने बताया सच
Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?