
सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 19 वाइल्ड कार्ड एंट्री मालती चाहर के आने से और ज्यादा मजेदार हो गया हैं। मालती घरवालों की जमकर पोल खोलती नजर आ रही है, साथ ही वे काफी हाजिर जवाबी भी है। उनसे कोई सवाल करें तो वे अपने जवाब से सामने वाले की बोलती बंद कर देती हैं। इसी बीच बिग बॉस के मेकर्स ने शो को और ज्यादा एक्साइटेड बनाने के लिए कुछ नए प्रोमो वीडियोज शेयर किए हैं, जिन्हें देखकर फैन्स काफी उत्साहित हो रहे हैं।
बिग बॉस 19 के मेकर्स ने शो के अपकमिंग एपिसोड से जुड़ा एक नया प्रोमो जियो हॉटस्टार के इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो पर कैप्शन लिखा है- रसोई में होगा घरवालों के बीच हंगामा, जब मालती बनाएगी खाना। इसमें देख सकते हैं कि मालती, नेहल, कुनिका किचन में खाना बना रही हैं। नेहल, मालती से पूछती है कि क्या तुम्हें रोटी बनाना आती हैं, तो वो कहती हैं पता नहीं सालों पहले बनाई थी। फिर नेहल कहती हैं एक बार ट्राय करो। मालती रोटी बेलती हैं और पूछती है कि कोई सेकेगा, तो नेहल कहती हैं कि नहीं ये सब काम एक ही करता है। मालती को रोटी बेलते देख कुनिका कहती हैं कि इतने छोटे-छोटे नहीं और बडे़ बनेंगे। इतने में गौरव कहते हैं- एक-दो बना दे तो उसको साइज पता चल जाएगा। मालती पलटकर गौरव को जवाब देती है- आप मत बोलिए हम सब कर लेंगे या तो आप कर लीजिए। गौरव कहते हैं- आपको प्रॉब्लम थोड़ा ज्यादा लगता है। मैं फूड टीम में हूं तो बोलूंगा। मालती कहती है- मैं बना रही हूं अपना, आपको जो बोलना बोलिए। इसी बीच नीलम जाकर जीशान को किचन की घटना की पूरी कहानी सुनाती। बात सुनने के बाद अमाल कहते हैं- अच्छा खिलाड़ी आया है। फैन्स इस प्रोमो पर कमेंट्स कर रहे हैं। किसी ने मालती को वैम्प कहा तो कोई बोला- मालती अब ओवर कॉन्फिडेंट लग रही हैं।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: मालती चाहर की दबंगाई, किसकी बेइज्जती करने नहीं छोड़ रही कोई मौका?
बिग बॉस 19 से जुड़ा एक वीडियो और सामने आया है। इसे शेयर कर कैप्शन लिखा- कल के एपिसोड में नीलम ने दिखाया अपना नया रूप..इसे मिस न करें। इसमें देख सकते हैं कि नीलम बोल रही है- मुझे खाना नहीं बनाना है, मुझे किचन में नहीं जाना और ना ही मुझे चाय बनाना है। फिर फहराना, नीलम से कहती है कि फिलहाल मेरे पास घर में खाना बनाने के लिए कोई नहीं है, तो नीलम कहती हैं कि मुझे नहीं करना हैं। ये सुनते ही फरहाना भड़क जाती है और कहती हैं- तू नहीं करेंगी तो तुझे खाना नहीं मिलेगा। नीलम भी भड़क जाती है और कहती है- हां मत दे खाना। मैं इस घर में हूं और मुझे खाना खाने से कोई नहीं रोक सकता। इसके बाद दोनों में जमकर बहस होती है।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: इस बार कौन होगा सलमान खान के शो से आउट, कौन सबसे ज्यादा खतरे में?