सारा खान ने की गुपचुप शादी, Ramayan के लक्ष्मण के घर की बनी बहू, देखें PHOTOS

Published : Oct 08, 2025, 11:42 AM ISTUpdated : Oct 08, 2025, 12:12 PM IST
sara khan married to actor krish pathak in secret ceremony

सार

टीवी एक्ट्रेस सारा खान को लेकर एक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उन्होंने दोबारा शादी की है। उन्होंने गुपचुप शादी करने के बाद इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की है। सारा ने रामायण में लक्ष्मण का रोल करने वाले एक्टर सुनील लहरी के बेटे से शादी की है।

टीवी सीरियल सपना बाबूल का विदाई शो में काम कर फेमस हुई सारा खान को लेकर एक जबरदस्त खबर वायरल हो रही है। बता दें कि उन्होंने दोबारा शादी कर ली है। इस बार उन्होंने एक्टर कृष पाठक से शादी की है। बता दें कि कृष रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का रोल करने वाले सुनील लहरी के बेटे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों सालभर से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और फिर शादी करने का फैसला लिया। दोनों ने कोर्ट मैरिज की है और फिर इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की। कपल की पोस्ट पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं और बधाई दे रहे हैं।

सारा खान-कृष पाठक ने शेयर की शादी की फोटोज

सारा खान और कृष्ण पाठक ने 6 अक्टूबर को मुंबई में कोर्ट मैरिज की थी। शादी के 2 दिन बाद दोनों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फैन्स को खुशखबरी दी। उन्होंने लगातार 3 फोटोज शेयर कर लिखा- एक साथ सीलबंद, दो आस्थाएं। एक स्क्रिप्ट।'क़ुबूल है' से 'सात फेरे' तक दो दिल-दो संस्कृतियां, हमेशा के लिए एक। हमारी प्रेम कहानी एक ऐसे मिलन का निर्माण कर रही है जहां आस्थाएं आपस में मिलती हैं, अलग नहीं होती, क्योंकि जब प्रेम है तो बाकी सब एक खूबसूरत कहानी बन जाता है। हमें अपना आशीर्वाद दें क्योंकि ये मिलन सभी के लिए है। सोनाक्षी सिन्हा ने पोस्ट पर लिखा- दोनों का बधाई। निकी चावला ने लिखा- वाह.. सारा मेरी गुड़िया को बधाई ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद। आज दिल खुश हो गया ये न्यूज सुनकर। सारा के को-एक्टर अंगद हसीजा ने ढेर सारे दिलवाले इमोजी के साथ दोनों को बधाई दी। काम्या पंजाबी ने लिखा- बधाई। जया भाटिया ने लिखा- आशीर्वाद और प्यार दोनों को। नीति टेलर, सुकीर्ति कांडपाल, किश्वर मर्चेट,निशांत मलखानी,रेहान रॉय सहित कई टीवी स्टार्स ने न्यूली मैरिड कपल को बधाई दी।

 

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: मालती चाहर की दबंगाई, किसकी बेइज्जती करने नहीं छोड़ रही कोई मौका?

दिसंबर में ग्रैंड वेडिंग करेंगे सारा खान-कृष पाठक

सारा खान और कृष पाठक ने फिलहाल कोर्ट मैरिज की है, लेकिन खबरों की मानें तो दोनों इसी साल दिसंबर में ग्रैंड वेडिंग करेंगे। हल्दी-संगीत-फेरों को साथ ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन भी होगा। दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो सारा ने बताया था दोनों की मुलाकात डेटिंग एप पर हुई थी। जब उन्होंने कृष की फोटो देखी तो उन्हें तुरंत ही उससे अपनापन महसूस हुआ। जल्द ही उनकी बातचीत शुरू हो गई और अगले ही दिन उनकी मुलाकात हुई। इस दौरान सारा ने कृष को साफतौर पर कह दिया कि वो किसी कैजुअल रिश्ते की तलाश में नहीं है बल्कि घर बसाना चाहती हैं। कृष ने बताया कि जब उन्हें डेटिंग एप पर सारा की फोटो दिखी तो वे उसकी ओर खींचे चले गए थे। उससे मिलने के बाद सबकुछ बदल गया और अहसास हुआ कि वो उसके साथ रहना चाहते हैं। आपको बता दें कि सारा की ये दूसरी शादी है। उन्होंने पहली शादी 2010 में बिग बॉस 4 के घर अली मर्चेंट से की थी। हालांकि, सालभर में ही दोनों का तलाक हो गया था।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: इस बार कौन होगा सलमान खान के शो से आउट, कौन सबसे ज्यादा खतरे में?

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

The 50: कन्फर्म हुए 3 कंटेस्टेंट, ऐसा होगा शो का फॉर्मेट-कब होगा शुरू? जानें
Bigg Boss 19 के बाद सलमान खान से नहीं मिलीं फरहाना भट्ट, बोलीं- हमारी बात तक नहीं हुई