
टीवी का सबसे विवादित और पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 के घर का माहौल अब और ज्यादा गरम नजर आ रहा है। मेकर्स ने शो में जबरदस्त ट्विस्ट लाने एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री मालती चाहर की करवाई है। बता दें कि मालती क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन हैं। मालती ने घर में आते ही अपनी दबंगाई दिखाना शुरू कर दिया है। वो तेजी से घरवालों को ऑब्जर्ब कर रही हैं और फिर उनकी पोल खोलने में भी पीछ नहीं हट रही हैं। इसी बीच मेकर्स ने शो के लेटेस्ट एपिसोड से जुड़े कुछ प्रोमो वीडियोज शेयर किए हैं, जो मजेदार तो है ही साथ ही धमाकेदार भी हैं।
बिग बॉस 19 से जुड़ा एक नया प्रोमो जियो हॉटस्टार के इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो पर कैप्शन लिखा है- टास्क के दौरान तान्या हुई इमोशनल, क्या अब और भी बिगड़ जाएगी उसके और मालती के बीच का समीकरण? प्रोमो में देख सकते हैं कि टास्क के दौरान डायन बनी मालती, तान्या मित्तल को पानी में धक्का देती हैं। ये देखते ही कुछ घरवाले शॉक्ड हो जाते हैं। इसके बाद तान्या रोती दिखती हैं तो मालती हंसती नजर आती हैं। फिर मालती, तान्या ने पूछती हैं- रो क्यों रही है, रो जितना रोना है, तुम्हें दोबारा पानी में फेंक दूंगी। मालती की बात सुनते ही तान्या का चेहरा फीका पड़ जाता है। फिर मालती कुछ घरवालों के साथ बैठती है और कहती हैं- ऐसा नहीं है कि तान्या सिर्फ साड़ी पहनती है। जब पता है कि टास्क पानी में जाने का है तो मुझे रियलाइज हुआ कि ये ओवर कर रही हैं। वो आई ही साड़ी पहनकर इसलिए है कि वो ऐसे रिएक्ट करें। ये सारे तरीके है इम्पॉटेंस पाने के। तुम लोगों को कुछ दिखता भी है या नहीं, तुम लोग क्या ही बातें करते रहते हो यार, ऑब्जर्ब करो। इस वीडियो को देखकर ज्यादातर लोग मालती की तारीफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: इस बार कौन होगा सलमान खान के शो से आउट, कौन सबसे ज्यादा खतरे में?
बिग बॉस 19 से जुड़ा एक और प्रोमो सामने आया है। इसपर कैप्शन लिखा है- गौरव की बातों से जब आहत हुईं नीलम की भावनाएं, उनके बीच शुरू हुआ एक नया तर्क। प्रोमो में देख सकते हैं कि नीलम, गौरव से भिड़ती नजर आ रही है। वे गुस्से में कहती हैं- जब ड्यूटी बांटी जा रही थी तो आपने क्यों कहा तू लंच कर, क्यों बोलते हैं फिर खाने पर। कुछ और मुद्दा ढूंढिए। अगर आपको लगता है कि मुझे घर से बाहर चला जाना चाहिए तो मुझे भी लगता आपको भी बाहर जाना चाहिए। आप वैसे भी कुछ उखाड़ नहीं रहे हैं घर में रहकर। गौरव कहते हैं- इतना टिकर हो गईं तुम, मतलब बात सही थी हमारी। फिर नीलम रोने लगती हैं। मंगलवार रात को पूरा एपिसोड देखने मिलेगा, जिसका दर्शक इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: किसने तान्या मित्तल की सरेआम पोल खोलकर की बेइज्जती, लगा झटका-बोलती बंद
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।