
सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 धीरे-धीरे और ज्यादा जबरदस्त होते जा रहा है। घरवाले भी एक-दूसरे से झगड़े और हाथापाई करने में पीछे नहीं रह रहे हैं। मेकर्स भी शो को और ज्यादा मनोरंजक बनाने के लिए आने वाले एपिसोड के प्रोमो वीडियोज शेयर करते हैं। इसी बीच बिग बॉस के घर की इनसाइड न्यूज शेयर करने वाले बीबी तक के ट्विटर पर एक धमाका करने वाली खबर आई है। इसमें बताया गया है कि शो के 7वें वीक में कौन-कौन सदस्य एविक्ट होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं।
बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में इस बार होस्ट सलमान खान ने किसी को भी घर से बाहर नहीं भेजा। हालांकि, उन्होंने नीलम गिरी और जीशान कादरी को डराया जरूर था। वहीं, अब बिग बॉस ने घर में एक बार फिर नॉमिनेशन टास्क करवाए। शो के सातवें वीक में 6 सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। इनके नाम जीशान कादरी, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी, बसीर अली, अशनूर कौर और प्रणित मोरे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो इस बार सबसे ज्यादा खतरे में जीशान कादरी हैं। बताया जा रहा है कि वे इस बार घर से आउट हो सकते हैं। इतना ही नहीं सूत्र का ये भी कहना है कि इस बार 2 सदस्य एविक्ट हो सकते हैं। अब कौन होता है घर से बेघर और कौन है सुरक्षित, ये तो वीकेंड का वार में ही पता चलेगा।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: किसने तान्या मित्तल की सरेआम पोल खोलकर की बेइज्जती, लगा झटका-बोलती बंद
बिग बॉस 19 से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें नीलम गिरी घर में खाना बनाने से मना करती नजर आ रही हैं। प्रोमो में देख सकते हैं कि वे बोल रही हैं- मुझे खाना नहीं बनाना है, जो करना है कर लीजिए। इस पर फरहाना भट्ट कहती हैं- आपको नहीं करना है, आप डबल ड्यूटी करोगे और आपको पनिशमेंट भी मिलेगा। इस पर शहबाज बदेशा कहते हैं- पनिशमेंट थोड़ी दे सकते हैं, तो अभिषेक बजाज कहते हैं- तू फालतू के स्टैंड मत ले यहां पर। शहबाज गुस्सा होकर कहते हैं- जब मैं बात करता हूं तो मेरे बीच में मत बोला कर। इसके बाद दोनों में जबरदस्त झगड़ा होता है और दोनों ही एक-दूसरे को धमकी देते नजर आते हैं। इस प्रोमो वीडियो पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: घर में डायन का भयानक खेल, इन 2 को खाए जा रहा 1 बात का डर