'बिग बॉस 19' में अमाल मलिक इस एक वजह से हो रहे ट्रोल, वीडियो देख लोग बोले- ये तो अनहाइजीनिक है

Published : Oct 06, 2025, 04:45 PM IST
Amaal Mallik

सार

सिंगर अमाल मलिक बिग बॉस 19 में अपनी एक हरकत के लिए ट्रोल हो रहे हैं। एक वायरल वीडियो में अरमान को कुछ ऐसा करते देखा गया, जिसके बाद से लोग उनके अनहाइजीनिक व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं और उन्हें घर से निकालने की मांग कर रहे हैं। 

सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक इस समय बिग बॉस 19 में धमाल मचा रहे हैं। हालांकि, अब वो घर के अंदर अपनी कुछ हरकतों की वजह से जमकर ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें किचन के वो सिंक में थूकते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में इस वीडियो को देखकर दर्शक उनपर भड़क गए हैं।

यूजर्स ने लगाई अमाल मलिक की क्लास

आमाल इस क्लिप में बोतल में पानी भरने वाले पाइफ से डायरेक्ट पानी पीते हैं और फिर किचन के सिंक में थूकते हैं। ऐसे में इस वीडियो को देखने के बाद लोग अमाल को अनहाइजीनिक कहने लगे। इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए जहां एक शख्स ने लिखा, 'अमाल की तरह पानी पियो... सीधे नली से और बाद में इसे साफ भी मत करो, कीटाणु फैलाओ, वाह। वो अपनी बोतल या गिलास में पानी क्यों नहीं ले सकता। क्या उसने सिंक में भी थूका।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बिग बॉस कृपया उन्हें चेतावनी दें। इससे बाकी लोग भी पानी पीते हैं।' वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, ‘अगले वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान उनकी तारीफ करेंगे कि सभी घरवालों को अमाल से सीखना चाहिए कि पानी ऐसे ही पीना चाहिए और सलमान को उन पर गर्व होगा।’

 

 

ये भी पढ़ें..

राजेश खन्ना-अमिताभ बच्चन की दुश्मनी ने इस शख्स को कर दिया था दिवालिया, फिर शराब की लत ने ले ली जान

क्या ईशा देओल और भरत तख्तानी तलाक के एक साल बाद हुए एक? इस वजह से लोग लगा रहे कयास

कई समय से सुर्खियों में हैं अमाल मलिक

कुछ दिन पहले, अमाल की अपने को-कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज के साथ लड़ाई हो गई थी। इसके बाद कैप्टेंसी टास्क के दौरान अमाल की कुणिका सदानंद से तीखी बहस हो गई। बात तब और बढ़ गई जब अमाल के एक कमेंट के बाद अभिषेक और अमाल के बीच हाथापाई हो गई। घरवालों ने तुरंत हस्तक्षेप करके उन्हें एक-दूसरे पर हमला करने से रोका। हालांकि, इससे उनका टास्क भी रद्द हो गया।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19: अमाल मलिक की गर्लफ्रेंड रह चुकीं मालती चाहर? एक्ट्रेस ने बताया सच
Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?