
सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक इस समय बिग बॉस 19 में धमाल मचा रहे हैं। हालांकि, अब वो घर के अंदर अपनी कुछ हरकतों की वजह से जमकर ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें किचन के वो सिंक में थूकते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में इस वीडियो को देखकर दर्शक उनपर भड़क गए हैं।
आमाल इस क्लिप में बोतल में पानी भरने वाले पाइफ से डायरेक्ट पानी पीते हैं और फिर किचन के सिंक में थूकते हैं। ऐसे में इस वीडियो को देखने के बाद लोग अमाल को अनहाइजीनिक कहने लगे। इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए जहां एक शख्स ने लिखा, 'अमाल की तरह पानी पियो... सीधे नली से और बाद में इसे साफ भी मत करो, कीटाणु फैलाओ, वाह। वो अपनी बोतल या गिलास में पानी क्यों नहीं ले सकता। क्या उसने सिंक में भी थूका।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बिग बॉस कृपया उन्हें चेतावनी दें। इससे बाकी लोग भी पानी पीते हैं।' वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, ‘अगले वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान उनकी तारीफ करेंगे कि सभी घरवालों को अमाल से सीखना चाहिए कि पानी ऐसे ही पीना चाहिए और सलमान को उन पर गर्व होगा।’
ये भी पढ़ें..
राजेश खन्ना-अमिताभ बच्चन की दुश्मनी ने इस शख्स को कर दिया था दिवालिया, फिर शराब की लत ने ले ली जान
क्या ईशा देओल और भरत तख्तानी तलाक के एक साल बाद हुए एक? इस वजह से लोग लगा रहे कयास
कुछ दिन पहले, अमाल की अपने को-कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज के साथ लड़ाई हो गई थी। इसके बाद कैप्टेंसी टास्क के दौरान अमाल की कुणिका सदानंद से तीखी बहस हो गई। बात तब और बढ़ गई जब अमाल के एक कमेंट के बाद अभिषेक और अमाल के बीच हाथापाई हो गई। घरवालों ने तुरंत हस्तक्षेप करके उन्हें एक-दूसरे पर हमला करने से रोका। हालांकि, इससे उनका टास्क भी रद्द हो गया।