
सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 को दर्शक अब खूब मजे लेकर देख रहे हैं। हर दिन के साथ घरवालों के बीच नए मुद्दों को लेकर झगड़े हो रहे हैं। मेकर्स भी शो में नया तड़का लगाने के लिए नए-नए टास्क कर रहे हैं। इसी बीच शो में एक और वाइल्ड एंट्री हुई है मालती चाहर की, जो क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन हैं। मालती ने एंट्री करते ही घर का माहौल बिगाड़ना शुरू कर दिया है। इसी बीच मेकर्स ने नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिन्हें देखकर फैन्स खूब मजे ले रहे हैं।
बिग बॉस 19 से जुड़ा एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसे जियो हॉटस्टार के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो पर कैप्शन लिखा- मालती की बातें सुनकर तान्या हैरान हो गई, क्या अब उन दोनों के बीच टेंशन बढ़ जाएगी? प्रोमो में देख सकते हैं कि तान्या मित्तल, मालती चाहर से पूछती है- मैं अच्छी लग रही हूं बाहर या नहीं लग रही हूं। मालती कहती हैं- हां, लग रही हो साड़ी में अच्छी, तुम्हारे पुराने वीडियोज भी दिख रहे हैं। तुम जो कह रही हो पोस्ट में, अगर वो सच नहीं है तो वो सब बाहर आ रहा है। तान्या कहती हैं- मुझपर रिचर्स चल रहा है। पर ये बकलावा बगैरा तो नॉर्मली मैं करती ही हूं। तो मालती कहती हैं- हम भी करते हैं पर बोलते नहीं है। लोग छोटी-छोटी बातें कैच करते हैं। उदाहरण के लिए तू बोलती हैं कि मैंने साड़ी पहनकर सब किया, लेकिन लोग देख रहे हैं कि तूने मिनी स्कर्ट्स पहनी हैं। लोग तुम्हारे बिजनेस के बारे में भी बात कर रहे हैं, जो तुमने किए हैं। पर तुम क्या बिजनेस करती हो, इसके बारे में तो तुम बातें करती ही नहीं हो। ये सुनते ही तान्या का चेहरे उतर जाता है। फिर मालती कहती हैं- कहानियां जो तुमने बताई है कि तुमने बहुत स्ट्रगल किया, घर से बाहर नहीं निकली तो स्ट्रगल कैसे किया। तान्या बोली- मेरा छोटा भाई मुझे सपोर्ट करता था, बहुत सारी चीजें वो कर लेता था। फिर मालती बोला- तो इसमें तुम्हारा स्ट्रगल कैसे हुआ। तान्या बोली- अब मैं चुप हो जाऊंगी, मैं कुछ नहीं बोलूंगी। मालती ने ताना मारते हुए कहा- चुप होती कहां हो तुम। सुनते ही तान्या को जोरदार झटका लगता है। इस वीडियो पर लोग कमेंट्स कर मजे ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: घर में डायन का भयानक खेल, इन 2 को खाए जा रहा 1 बात का डर
बिग बॉस 19 के इस वीडियो को देख अरशू नाम का यूजर ने लिखा- बहुत सही मालती, तुमने तान्या को आईना दिखा दिया। आरवी शर्मा नाम की यूजर ने लिखा- फाइनली रियलिटी चेक मिल गया तान्या को। परमीत कौर नाम की यूजर ने लिखा- तान्या सोचती है मैं साड़ी पहनकर सबका दिल जीत लूंगी। रितिका नाम की यूजर ने लिखा- मालती ने तान्या की बोलती बंद कर दी। धनेश नाम के यूजर ने लिखा- तान्या ने इतना जो फेंका है, मालती ने उसकी पोल खोल दी। मुस्कान नाम की यूजर ने लिखा- शो में इस तरह की वाइल्ड कार्ड एंट्री होनी चाहिए। शुभो नाम के यूजर ने लिखा- चलो कोई तो आया तान्या की बजाने। इसी तरह अन्य यूजर्स ने भी कमेंट्स किए।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: कौन हैं वो 3 लोग, जिन्हें शो से निकालना चाहती हैं वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।