Bigg Boss 19 में मालती चाहर की वाइल्ड कार्ड एंट्री ने शो में नया रोमांच जोड़ा है। उन्होंने बताया कि वे अपना ग्रुप बनाएंगी और बिना किसी टीम के अपने तरीके से गेम खेलेंगी। उनकी नजर तीन कंटेस्टेंट्स को एलिमिनेट करने पर है। 

Bigg Boss 19 Wildcard Entry Malti Chahar: सलमान खान का शो 'बिग बॉस 19' जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, यह और भी रोमांचक होता जा रहा है। शहनाज़ गिल के भाई शहबाज़ बदेशा के बाद अब क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर इस शो में दूसरी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनी हैं। शो में जाने से पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी रणनीति पर बात की। उनकी मानें तो वे 'बिग बॉस' के घर पहुंचने के बाद किसी ग्रुप का हिस्सा नहीं बनना चाहतीं। वे अपना गेम अपने तरीके से खेलना चाहती हैं और तीन कंटेस्टेंट हैं, जिन्हें एलिमिनेट कराना चाहती हैं।

'बिग बॉस 19' के क्यों भारी मालती चाहर ने हामी?

इंडिया टुडे से बातचीत में मालती चाहर ने बताया कि 'बिग बॉस 19' इस रियलिटी शो का पहला सीजन है, जो उन्होंने देखा और इसकी फैन हो गईं। वे कहती हैं, "बिग बॉस का यह पहला सीजन है, जो मैंने देखा और मुझे वाकई बेहद पसंद आया। इसलिए जब मुझे इसमें वाइल्ड कार्ड एंट्री का ऑफर मिला तो मैंने तुरंत हामी भर दी।" मालती के मुताबिक़, वे इस सीजन के 6 हफ्ते बीतने के बाद शो में एंटर हुई हैं और जानती हैं कि इसके फायदे भी होंगे और नुकसान भी। उनकी मानें तो उन्होंने शो में पहले से मौजूद हर खिलाड़ी के खेल को पहले से देखा है, जो उनके लिए फायदेमंद होगा। लेकिन 6 हफ्ते बीतने के बाद एंट्री लेकर दर्शकों के दिल में जगह बनाना उनके लिए चुनौतीपूर्ण होगा।

इसे भी पढ़ें : Bigg Boss 19 के अभिषेक बजाज Ex पत्नी के आरोपों पर भड़के, बोले- नहीं सोचा था ऐसा लिखना पड़ेगा

‘बिग बॉस’ के घर में किस गुट का हिस्सा बनेंगी मालती चाहर

'बिग बॉस' का घर फिलहाल दो गुटों में बंटा हुआ है। जब मालती से पूछा गया कि वे किस गुट का हिस्सा बनना चाहेंगी तो उन्होंने कहा, "मैं किसी टीम में शामिल नहीं होना चाहूंगी, बल्कि मैं अपने लोगों का ग्रुप बनाना चाहती हूं। मैं तीसरा ग्रुप नहीं बनाना चाहती। मैं पहले सभी से बात करूंगी, फिर तय करूंगी कि क्या करना है। हालांकि, मैं अमाल और उनकी टीम को बेहतर तरीके से जानना चाहूंगी।" जब मालती से उनकी रणनीति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा, "मैं यह सीक्रेट हर किसी के साथ शेयर नहीं करती।"

वो तीन कंटेस्टेंट, जिन्हें घर से निकालना चाहती हैं मालती चाहर

जब मालती चाहर से मजाकिया अंदाज़ में पूछा गया कि अगर उनके पास तीन कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर निकालने का पावर आ जाए तो वो कौन होंगे? जवाब में उन्होंने हंसते हुए कहा, "पहला अभिषेक बजाज, दूरी फरहाना भट्ट और तीसरी अशनूर कौर। ये लोग सिर्फ आपस में लड़ रहे हैं और मुझे लगता है कि दर्शक इनसे ऊब चुके हैं। इसलिए ये जा सकते हैं।"

FAQs

कौन हैं ‘बिग बॉस 19’ की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर?

मालती चाहर क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन हैं। 

मालती चाहर क्या काम करती हैं?

मालती चाहर पेशे से एक्ट्रेस हैं। वे ‘इश्क पश्मीना’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 

कितने साल की हैं दीपक चाहर की बहन मालती चाहर?

इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, मालती चाहर की उम्र 34 साल है।