
सलमान खान का शो बिग बॉस 19 में आने वाले एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाले हैं। मेकर्स ने शो में एक और दमदार वाइल्ड कार्ड एंट्री करवाई है। घर का नया सदस्य है क्रिकेटर दीपक चहर की बहन मालती चहर। खबरों की मानें तो मालती तगड़ा गेम प्लान बनाकर आईं हैं और उन्होंने घरवालों में जबरदस्त फूट डालना शुरू भी कर दिया। उनके आने से 2 कंटेस्टेंट्स सबसे ज्यादा खौफ में नजर आ रही हैं। इसी बीच शो से जुड़े कुछ न्यू प्रोमो वीडियोज सामने आए हैं, जिन्हें देखने के बाद दर्शक सोमवार रात प्रसारित होने वाले एपिसोड का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं।
बिग बॉस 19 के मेकर्स ने जियो हॉटस्टार के इंस्टाग्राम पर एक नया प्रोमो शेयर किया है। वीडियो शेयर कर लिखा- हॉन्टेड प्ले ग्राउंड में शुरू हुआ नॉमिनेशन का खेल, कौन होगा सुरक्षित इस बार। इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि बिग बॉस घरवालों से कहते हैं- ये एक हॉन्टेड प्ले ग्राउंड है। जिस परिवार के ज्यादा सदस्य डायन द्वारा खाए गए होंगे वो पूरा परिवार घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाएगा। ये सुनते ही घरवालों की चीख निकल पड़ती हैं। तान्या और मृदुल में टास्क के दौरान खूब बहसबाजी होती है। वहीं, गौरव खन्ना, नीलम पर तंज कसते हुए कहते हैं कि इनका अपना कोई मुद्दा नहीं है। ये सुनते ही नीलम भड़कते हुए कहती हैं- ज्यादा मत बोलिए मेरे बारे में। मैं तो दिखती हूं ये तो दिखते भी नहीं है। प्रोमो पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। मजहर नाम के यूजर ने लिखा- मालती चहर ने आते ही तान्या को सुरसुरी लगा दी। पलक नाम की यूजर ने लिखा- अभिषेक ही ट्रॉफी का हकदार है। दिव्या नाम की यूजर ने अपील की कि दोस्तों प्रणित और अशनूर को वोटिंग में टॉप पर रखना है, इस हफ्ते डबल एविक्शन भी हो सकता है। अनुष्का यादव नाम की यूजर ने लिखा- मृदुल बेचारा दिखने लगा तान्या का नाम ले-लेकर। निमराह जामील नाम के यूजर ने लिखा- नीलम को एविक्ट क्यों नहीं किया। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: घर में दूसरी वाइल्ड कार्ड एंट्री, इस वीक बेघर होने नॉमिनेट हुए 6 कंटेस्टेंट
मेकर्स ने बिग बॉस 19 के अपकमिंग एपिसोड से जुड़ा एक और प्रोमो वीडियो शेयर किया है। इसपर कैप्शन लिखा है- वाइल्ड कार्ड आते ही बदला घर का सीन, तान्या और नीलम को लगता है मालती कर रही है उनके बॉन्ड के बीच इंटरवेंशन। वीडियो में देख सकते हैं कि तान्या-नीलम बैठकर बातें कर रही हैं। तान्या बिना मालती चहर का नाम लिए कहती हैं- वो मेरे को हटाकर ग्रुप में घुसने की कोशिश कर रही हैं। तो नीलम कहती है- मेरे को, तेरे को सबको हटाकर भाई। वो लड़की अलग जा रही है। किसी का भी कुछ भी मेटर चल रहा हो वो जाकर बैठ जाती है फट से। तान्या कहती है जैसे अपने में हिचक है, वैसी उसमें नहीं है, वो कहीं भी जाकर बैठ जाती है। इस वीडियो पर भी फैन्स कमेंट्स कर रहे हैं। मुन्नू अधिकारी नाम केल यूजर ने लिखा- नीलम को सिर्फ तान्या की बातें सुनने के लिए रखा है मेकर्स ने। हेमंत रॉय नाम के यूजर ने लिखा- मालती चहर के आने से बिग बॉस में डर का माहौल। शोएब नाम के यूजर ने लिखा- ये दोनों इस सीजन की चुगली आंटी हैं। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।
ये भी पढ़ें... मिलिए सलमान खान की फैमिली की थर्ड जनरेशन से, इसमें जुड़ गया है एक और मेंबर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।