- Home
- Entertainment
- Bollywood
- मिलिए सलमान खान की फैमिली की थर्ड जनरेशन से, इसमें जुड़ गया है एक और मेंबर
मिलिए सलमान खान की फैमिली की थर्ड जनरेशन से, इसमें जुड़ गया है एक और मेंबर
सलमान खान की फैमिली अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती है। अब खान फैमिली की तीसरी पीढ़ी भी सुर्खियां बंटोर रही है। सलमान के भाई-बहनों के बच्चें भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखना शुरू कर रहे हैं। आइए जानते हैं खान फैमिली की थर्ड जनरेशन के बारे में...

सलमान खान की फैमिली की तीसरी पीढ़ी
सलमान खान की फैमिली की तीसरी पीढ़ी में 7 मेंबर्स हैं। इसी बीच अरबाज खान दोबारा पापा बन गए हैं, तो उनकी बेटी भी इस जनरेशन का हिस्सा बन गई और इनकी संख्या अब 8 हो गई हैं।
सलमान खान की बहन अलवीरा के बच्चे
सलमान खान की बहन अलवीरा अग्निहोत्री के 2 बच्चे हैं बेटी अलहेजा और बेटा अयान अग्निहोत्री। अलहेजा ने फिल्म फर्रे से बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है। वहीं, बात अयान की करें तो वे म्यूजिशियन के साथ एंटरप्रेन्योर भी हैं। अलवीरा के पति अतुल अग्निहोत्री हैं।
ये भी पढ़ें... दूसरी बार पापा बने 58 साल के अरबाज खान, पत्नी शूरा ने दिया बेटी को जन्म
अर्पिता खान के 2 बच्चे
सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा के 2 बच्चे हैं बेटा आहिल और बेटी आयत। आहिल 9 साल का है और आयत 5 साल की हैं। दोनों अभी पढ़ाई कर रहे हैं। अर्पिता के पति का नाम आयुष शर्मा है और वे एक्टर हैं।
सोहेल खान के 2 बेटे
सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान के 2 बेटे हैं- निर्वान और योहान। निर्वान ने इकोले मोंडियाल वर्ल्ड स्कूल से पढ़ाई की है। फिलहाल वे लॉस एंजिल्स में हायर स्टडीज कर रहे हैं। वे ज्यादा लाइमलाइट में नहीं रहते हैं। योहान 14 साल के हैं और स्कूल में पढ़ रहे हैं।
अरबाज खान का बेटा
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का एक बेटा है अरहान खान। अरहान फिलहाल अपना यूट्यूब चैनल चला रहे हैं। हाल ही में खबर आई थी वे बॉलीवुड में एंट्री की तैयारी में हैं। अरहान लाइमलााइट में बने रहते हैं।
बेटी के पापा बने अरबाज खान
मलाइका अरोड़ा से तलाक लेने के के सालों बाद अरबाज खान ने शूरा खान से शादी की। कल यानी रविवार 5 अक्टूबर को अरबाज बेटी के पिता बने है। उनकी बेटी भी खान फैमिली की तीसरी जनरेशन का हिस्सा बन गई हैं।
ये भी पढ़ें... मीका सिंह को रिजेक्ट कर Salman नेअपनी आवाज में फाइनल किया ये गाना, फिर भतीजे ने दिखाया आइना