
New OTT Release This Week : हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी OTT प्लेटफॉर्म्स पर कई फ़िल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। इनमें कोई एक्शन ड्रामा तो कोई एनिमेटेड एपिक ड्रामा। कोई सस्पेंस थ्रिलर है तो कोई क्राइम ड्रामा। लेकिन एक बात की गारंटी है कि आपका मनोरंजन भरपूर होगा। नेटफ्लिक्स से लेकर अमेजन प्राइम वीडियो, जी 5, जियो हॉटस्टार और एप्पल टीवी+ जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर इस कंटेंट को एन्जॉय किया जा सकेगा। नज़र डालिए 6 अक्टूबर से 12 अक्टूबर के बीच की OTT रिलीज पर:-
यह ब्रिटिश साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें केइरा नाइटली और गाय पीयर्स जैसे कलाकार दिखेंगे। साइमन स्टोन निर्देशित इस फिल्म की कहानी एक ऐसे पत्रकार की है, जो एक यॉट से एक पैसेंजर के गिरने का यकीन दिलाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल देती है।
इसे भी पढ़ें : Netflix से हटाए गए 'बाहुबली' के दोनों पार्ट, जानिए क्यों, अब OTT पर कहां देखें?
यह चार पार्ट की डॉक्युमेंट्री सीरीज है, जिसे फिशर स्टेवेंस ने डायरेक्ट किया है। इसमें फैशन डिजाइनर और सिंगर विक्टोरिया बेकहम की अनसुनी कहानी दर्शकों के सामने रखी जाएगी।
अयान मुखर्जी ने इस स्पाय एक्शन ड्रामा का निर्देशन किया है। फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी का अहम् रोल है। यह दो सीक्रेट एजेंट्स के बीच टकराव की कहानी है, जिनमें से एक पर देश से गद्दारी का आरोप लगता है और दूसरे को उसे तलाश करने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है।
यह अमेरिकी एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन क्रिस्चियन सेस्मा ने किया है और स्काउट टेलर-कॉम्पटन, जॉन सेडा, स्टुअर्ट टाउनसेंड और रिचर्ड ड्रेफस जैसे कलाकर इसमें दिखाई दिए हैं। कहानी के अनुसार, आधुनिक समय में समुद्री डाकू डूबे हुए नशीले पदार्थों की खोज में टूरिस्ट्स से भरी एक बोट को किडनैप कर लेते हैं और उन यात्रियों को प्रतिबंधित पदार्थ लाने के लिए शार्क से भरे पानी में गोता लगाने को मजबूर करते हैं।
इस अमेरिकी डॉक्युमेंट्री फिल्म का निर्देशन कॉलिन हंक्स ने किया है। कैनेडियन एक्टर जॉन कैंडी की जिंदगी की कहानी इसमें देखने को मिलेगी।
यह क्रिएटर अन्नू सिक्का की एनिमेटेड एपिक ड्रामा सीरीज है, जिसमें 18 दिन तक चले महाभारत के 18 योद्धाओं की कहानी दिखाई जाएगी।
यह कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन रवि गोगुला ने किया है। फिल्म में रेड्डी वीर, तनुजा पट्टास्वामी और प्रियंका रेवारी जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका है। कहानी एक दिल दहलाने वाले हत्याकांड के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें एसपायरिंग लॉयर क्रिमिनल चार्ज के खिलाफ मुश्किल लड़ाई लड़ता है।
इस क्राइम सीरीज में अभिषेक भालेराव और कोंकणा सेन शर्मा जैसे कलाकारों ने अहम् भूमिका निभाई है। कहानी एक महिला पुलिस ऑफिसर की है, जो एक हाई प्रोफाइल मर्डर केस की जांच करती है, जो कि उस लड़की का है, जिसकी लाश एक नेता की कार में मिलती है।
यह मराठी भाषा की फिल्म है, जिसका निर्देशन जयंत दिगंबर ने किया है। नंदिनी चिकते और तारानाथ खिराटकर इसमें अहम् रोल में हैं। कहानी ग्रामीण भारत की अरेंज मैरिज परम्परा के बारे में है, जहां एक लड़की की शादी उसकी जीविका पर हावी हो जाती है।
Dominga Sotomayor ने इस स्पेनिश फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म में मारिया पेज़ ग्रैंडजीन जैसे कलाकारों का अहम् रोल है। इस फिल्म की कहानी चिली की एक ग्रामीण युवती के बारे में है, जो अपनी फैमिली को छोड़कर एक संपन्न परिवार में नौकरानी का काम करने के लिए सैंटियागो की यात्रा पर निकलती है।
इस अमेरिकी थ्रिलर ड्रामा सीरीज के क्रिएटर जॉन बोकेनकैंप और रिचर्ड डी'ओविडियो हैं। जेसन क्लार्क और डोमिनिक कूपर जैसे कलाकारों की इसमें अहम् भूमिका है। सीरीज की कहानी फ्रैंक रेमनिक नाम के अमेरिकी मार्शल की है, जो अलास्का के शांत और बंजर इलाकों का प्रभारी है। उसे अपने अधिकार क्षेत्र में हिंसक कैदियों से भरे एक जेल ट्रांसपोर्ट प्लेन क्रैश की जिम्मेदारी संभालनी पड़ती है।