OTT पर इस हफ्ते आ रहीं ये 11 फ़िल्में-वेब सीरीज, किसे, कब और कहां देखें?

Published : Oct 06, 2025, 12:30 PM ISTUpdated : Oct 06, 2025, 12:36 PM IST
War 2 On OTT, OTT

सार

War 2, Kurukshetra, और Search: The Naina Murder Case जैसी दमदार फिल्में और वेब सीरीज 6-12 अक्टूबर 2025 के बीच Netflix, JioHotstar, Lionsgate Play आदि पर रिलीज होंगी। इनमें ड्रामा, एक्शन और क्राइम की नई दुनिया देखने को मिलेगी। मनोरंजन गारंटी के साथ!

New OTT Release This Week : हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी OTT प्लेटफॉर्म्स पर कई फ़िल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। इनमें कोई एक्शन ड्रामा तो कोई एनिमेटेड एपिक ड्रामा। कोई सस्पेंस थ्रिलर है तो कोई क्राइम ड्रामा। लेकिन एक बात की गारंटी है कि आपका मनोरंजन भरपूर होगा। नेटफ्लिक्स से लेकर अमेजन प्राइम वीडियो, जी 5, जियो हॉटस्टार और एप्पल टीवी+ जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर इस कंटेंट को एन्जॉय किया जा सकेगा। नज़र डालिए 6 अक्टूबर से 12 अक्टूबर के बीच की OTT रिलीज पर:-

1. द वुमन इन केबिन 10 (The Woman in Cabin 10)

यह ब्रिटिश साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें केइरा नाइटली और गाय पीयर्स जैसे कलाकार दिखेंगे। साइमन स्टोन निर्देशित इस फिल्म की कहानी एक ऐसे पत्रकार की है, जो एक यॉट से एक पैसेंजर के गिरने का यकीन दिलाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल देती है।

इसे भी पढ़ें : Netflix से हटाए गए 'बाहुबली' के दोनों पार्ट, जानिए क्यों, अब OTT पर कहां देखें?

2.विक्टोरिया बेकहम (Victoria Beckham)

  • कहां देखें : नेटफ्लिक्स
  • कब से देखें : 9 अक्टूबर 2025

यह चार पार्ट की डॉक्युमेंट्री सीरीज है, जिसे फिशर स्टेवेंस ने डायरेक्ट किया है। इसमें फैशन डिजाइनर और सिंगर विक्टोरिया बेकहम की अनसुनी कहानी दर्शकों के सामने रखी जाएगी।

3.वॉर 2 (War 2)

  • कहां देखें : नेटफ्लिक्स
  • कब से देखें : 9 अक्टूबर 2025

अयान मुखर्जी ने इस स्पाय एक्शन ड्रामा का निर्देशन किया है। फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी का अहम् रोल है। यह दो सीक्रेट एजेंट्स के बीच टकराव की कहानी है, जिनमें से एक पर देश से गद्दारी का आरोप लगता है और दूसरे को उसे तलाश करने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है।

4.इनटू द डीप (Into The Deep)

  • कहां देखें : लायंसगेट प्ले
  • कब से देखें : 10 अक्टूबर 2025

यह अमेरिकी एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन क्रिस्चियन सेस्मा ने किया है और स्काउट टेलर-कॉम्पटन, जॉन सेडा, स्टुअर्ट टाउनसेंड और रिचर्ड ड्रेफस जैसे कलाकर इसमें दिखाई दिए हैं। कहानी के अनुसार, आधुनिक समय में समुद्री डाकू डूबे हुए नशीले पदार्थों की खोज में टूरिस्ट्स से भरी एक बोट को किडनैप कर लेते हैं और उन यात्रियों को प्रतिबंधित पदार्थ लाने के लिए शार्क से भरे पानी में गोता लगाने को मजबूर करते हैं।

5. जॉन कैंडी : आई लाइक मी (John Candy: I Like Me)

  • कहां देखें : अमेजन प्राइम वीडियो
  • कब से देखें : 10 अक्टूबर 2025

इस अमेरिकी डॉक्युमेंट्री फिल्म का निर्देशन कॉलिन हंक्स ने किया है। कैनेडियन एक्टर जॉन कैंडी की जिंदगी की कहानी इसमें देखने को मिलेगी।

6.कुरुक्षेत्र (Kurukshetra)

  • कहां देखें : नेटफ्लिक्स
  • कब से देखें : 10 अक्टूबर 2025

यह क्रिएटर अन्नू सिक्का की एनिमेटेड एपिक ड्रामा सीरीज है, जिसमें 18 दिन तक चले महाभारत के 18 योद्धाओं की कहानी दिखाई जाएगी।

7.लीगली वीर (Legally Veer)

  • कहां देखें : लायंसगेट प्ले
  • कब से देखें : 10 अक्टूबर 2025

यह कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन रवि गोगुला ने किया है। फिल्म में रेड्डी वीर, तनुजा पट्टास्वामी और प्रियंका रेवारी जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका है। कहानी एक दिल दहलाने वाले हत्याकांड के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें एसपायरिंग लॉयर क्रिमिनल चार्ज के खिलाफ मुश्किल लड़ाई लड़ता है।

8.सर्च : द नैना मर्डर केस (Search: The Naina Murder Case)

  • कहां देखें : जियो हॉटस्टार
  • कब से देखें : 10 अक्टूबर 2025

इस क्राइम सीरीज में अभिषेक भालेराव और कोंकणा सेन शर्मा जैसे कलाकारों ने अहम् भूमिका निभाई है। कहानी एक महिला पुलिस ऑफिसर की है, जो एक हाई प्रोफाइल मर्डर केस की जांच करती है, जो कि उस लड़की का है, जिसकी लाश एक नेता की कार में मिलती है।

9. स्थल (Sthal)

  • कहां देखें : जी5
  • कब से देखें : 10 अक्टूबर 2025

यह मराठी भाषा की फिल्म है, जिसका निर्देशन जयंत दिगंबर ने किया है। नंदिनी चिकते और तारानाथ खिराटकर इसमें अहम् रोल में हैं। कहानी ग्रामीण भारत की अरेंज मैरिज परम्परा के बारे में है, जहां एक लड़की की शादी उसकी जीविका पर हावी  हो जाती है।

10.स्विम टू मी (Swim To Me)

  • कहां देखें : नेटफ्लिक्स
  • कब से देखें : 10 अक्टूबर

Dominga Sotomayor ने इस स्पेनिश फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म में मारिया पेज़ ग्रैंडजीन जैसे कलाकारों का अहम् रोल है। इस फिल्म की कहानी चिली की एक ग्रामीण युवती के बारे में है, जो अपनी फैमिली को छोड़कर एक संपन्न परिवार में नौकरानी का काम करने के लिए सैंटियागो की यात्रा पर निकलती है।

11.द लास्ट फ्रंटियर (The Last Frontier)

  • कहां देखें : एप्पल टीवी+
  • कब से देखें : 10 अक्टूबर 2025

इस अमेरिकी थ्रिलर ड्रामा सीरीज के क्रिएटर जॉन बोकेनकैंप और रिचर्ड डी'ओविडियो हैं। जेसन क्लार्क और डोमिनिक कूपर जैसे कलाकारों की इसमें अहम् भूमिका है। सीरीज की कहानी फ्रैंक रेमनिक नाम के अमेरिकी मार्शल की है, जो अलास्का के शांत और बंजर इलाकों का प्रभारी है। उसे अपने अधिकार क्षेत्र में हिंसक कैदियों से भरे एक जेल ट्रांसपोर्ट प्लेन क्रैश की जिम्मेदारी संभालनी पड़ती है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू