ईशा देओल और भरत तख्तानी को तलाक के करीब एक साल बाद मुंबई के रेस्टोरेंट में परिवार के साथ स्पॉट किया गया । इंस्टाग्राम पर फैमिली संडे फोटो वायरल हुई है, जिससे उनके अच्छे संबंध और बच्चों की को-पेरेंटिंग की पुष्टि होती है।

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की थी, लेकिन 11 साल बाद इनका रिश्ता टूट गया और 2024 में दोनों अलग हो गए। वहीं अब तलाक के करीब एक साल बाद दोनों को साथ स्पॉट किया गया। ऐसे में फैंस कयास लगाने लगे कि क्या दोनों फिर से साथ आ गए हैं।

भरत तख्तानी ने शेयर की एक्स वाइफ के साथ फोटो

दरअसल भरत तख्तानी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो मुंबई के एक रेस्टोरेंट में ईशा देओल, अहना देओल और उनके एक दोस्त के साथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने हार्ट इमोजी शेयर किया और फैमिली संडे लिखा। वहीं अब यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो को देखने के बाद यह साफ हो गया कि तलाक के बाद भी भरत और ईशा के रिश्ते काफी अच्छे हैं। आपको बता दें तलाक के बाद दोनों की दो बेटियां, राध्या और मिराया हैं, और दोनों मिलकर अपनी बेटियों की को पेरेंटिंग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें..

रश्मिका मंदाना से सीक्रेट सगाई के बाद विजय देवरकोंडा ने ऐसे दिखाई इंगेजमेंट रिंग, देखें VIDEO

Sanjay Mishra के 10 मजेदार डायलॉग्स, फिल्मों में जब आए तो हंसी नहीं रोक पाए लोग

ईशा देओल के बाद किसके साथ रिलेशनशिप में हैं भरत तख्तानी?

ईशा देओल और भरत तख्तानी ने साल 2012 में शादी की थी। हालांकि, 11 साल साथ रहने के बाद 2024 में उन्होंने अलग होने का फैसला लिया। दोनों ने इस फैसले की पुष्टि एक साझा बयान जारी कर की, जिसमें उन्होंने कहा कि यह निर्णय आपसी सहमति से लिया गया है। हालांकि, उन्होंने अलग होने की वजह बताई नहीं की। ईशा कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में अपने बच्चों की परवरिश को लेकर भरत के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था कि जब दो लोग अलग होने का फैसला करते हैं, तो उन्हें पूरी परिपक्वता से स्थिति को समझना चाहिए और अपने बच्चों की भलाई पर ध्यान देना चाहिए।

इस बीच भरत की बात करें, तो वो अब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर मेघना लखानी तलरेजा के साथ अपने नए रिश्ते को ऑफिशियल किया था। शेयर की गई तस्वीर में भरत, मेघना को गले लगाते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'परिवार में आपका स्वागत है, यह अब ऑफिशियल है।'