Bharti Singh ने बेबी बंप फ्लान्ट कर किया प्रेगनेंसी का ऐलान, भर-भरकर मिल रही बधाइयां

Published : Oct 06, 2025, 08:34 PM IST
bharti singh harsh limbachiyaa

सार

भारती सिंह ने हर्ष लिम्बाचिया के साथ प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है।  कपल ने सोशल मीडिया पर क्यूट तस्वीर शेयर की है।  परिणीति चोपड़ा समेत कई सेलेब्रिटी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।  

Bharti Singh Second Pregnancy Announcement: भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने दूसरी बार प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। इस पावर कपल ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है।

मशहूर कॉमेडियन और टेलीविज़न होस्ट भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। इस कपल ने अपने सोशल मीडिया पर ये खबर शेयर की है। कपल ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें हर्ष भारती के साथ बेबी बंप पर हाथ रखे पोज़ देते नज़र आ रहे हैं। भारती ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, "हम फिर से प्रेग्नेंट हैं #धन्य #गणपति बप्पा मोरया #धन्यवाद #भगवान का शुक्रिया #जल्द आ रहा है।"

ये भी पढ़ें- 
Karan Johar ने क्यों बेची Dharma Productions? अब बताई असली वजह

भारती सिंह ने फ्लान्ट किया बेबी बंप 

 

परिणीति चोपड़ा सहित कई सेलेब्रिटी ने दी शुभकामनाएं

जैसे ही इस जोड़े ने इसे ऑफीशियल बनाया, फैंस और इंडस्ट्री के दोस्तों ने शुभकामनाओं के मैसेज करना शुरु कर दिया। परिणीति चोपड़ा, जो खुद अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं, उन्होंने कमेंट किया, "बधाई हो मेरी लड़की"। शिल्पा शिरोडकर ने भी कपल को शुभकामनाएं दीं और लिखा, "मेरे प्यारे भारती और हर्ष को बहुत-बहुत बधाई । बिग बॉस फेम और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, विशाल पांडे ने लिखा, "बधाई हो । लॉरेन गॉटलिब ने कहा "अद्भुत!!!!! बधाई हो दोस्तों। जन्नत जुबैर, अभिषेक मल्हान, जेमी लीवर, हर्षदीप कौर, सुबुही जोशी, अनीता हसनंदानी, अंजलि आनंद, द्रष्टि धामी, ईशा गुप्ता, और अन्य लोगों ने जोड़े को अपनी शुभकामनाएं भेजीं।

ये भी पढ़ें-

सैयारा फेम Ahaan Panday अब इस एक्ट्रेस के साथ बनाएंगे जोड़ी, YRF की अगली फिल्म में होंगे लीड हीरो

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19: अमाल मलिक की गर्लफ्रेंड रह चुकीं मालती चाहर? एक्ट्रेस ने बताया सच
Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?