Bigg Boss 19: किचन में दंगल, तान्या मित्तल ने क्यों और किसे दी इतनी बड़ी धमकी?

Published : Sep 08, 2025, 12:39 PM ISTUpdated : Sep 08, 2025, 03:29 PM IST
salman khan bigg boss 19 new promo

सार

सलमान खान के बिग बॉस 19 को शुरू हुए 2 वीक हो गए हैं। इन दो हफ्तों में कंटेस्टेंट्स ने घर में खूब गदर मचाया। सलमान ने वीकेंड का वार में सबकी क्लास भी लगाई। फिलहाल घर से अभी तक कोई एलिमिनेट भी नहीं हुआ है, लेकिन एक वाइल्ड कार्ड एंट्री जरूर हुई है। 

टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 19 जब से शुरू हुआ है, इसके कंटेस्टेंट्स घर में बवाल मचा रखा हैं। छोटी-छोटी चीजों को लेकर लड़ना, काम को लेकर आपस में बहस करना और टास्क के दौरान फिजिकल होना.. ये सब बिग बॉस के घर में देखने को मिल रहा है। इस रविवार को हुए वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान ने कुछ प्रतिभागियों पर फिर से गुस्सा निकाला। हालांकि, उन्होंने किसी को भी एलिमिनेट नहीं किया। अब शो से जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है।

क्या खास है बिग बॉस 19 के नए प्रोमो में

बिग बॉस 19 से जुड़ा प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद के बीच एक बार फिर बहस होती नजर आ रही है। सीन किचन का दिखाया गया है, जिसमें तान्या भिंडी काट रही है और अचानक उन्हें कीड़ा दिखता है, तो उनकी चीख निकल जाती है और वो कहती हैं- पहली बार देखा है भिंडी का कीड़ा। तो कुनिका कहती हैं- थोड़ा और किचन में रहोगी तो बहुत कुछ सीख जाओगी। फिर तान्या भड़क जाती है तो कुनिका उन्हें चुप रहने को कहती हैं। लेकिन तान्या कहा चुप रहने वालों में से हैं। वो कुनिका पर निशाना साधते हुए कहती हैं - सारा वुमन एम्पावरमेंट आपका किचन से ही तो शुरू होता है। खाना बनाना नहीं आता तो कहती है तुम्हारी मम्मी ने संस्कार नहीं सिखाए। आप सीरियस स्टेटमेंट देते हो कि डैडी की प्रिंसेस बनना छोड़ो। फिर कुनिका भड़क जाती है और कहती हैं- हां तुम हमेशा किचन में कहती हो कि ये मैंने पहली बार किया, वो किया। सबको छोटा दिखाना चाहती हो। तान्या का पारा चढ़ जाता है और वो धमकी देने के लहजे में कहती हैं- आए आप नॉमिनेशन में फिर बताती हूं तबीयत से।

 

 

 

बिग बॉस 19 में हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री

बिग बॉस 19 से अभी तक किसी को भी एलिमिनेट नहीं किया गया है। हालांकि, रविवार को वीकेंड का वार में सलमान खान ने शहनाज गिल के भाई शहबाज बादेशा की वाइल्ड कार्ड एंट्री करवाई है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सोमवार को घर में नॉमिनेशन टास्क होगा, इसका प्रोमो भी सामने आया है। इसमें दिखाया गया है कि बिग बॉस कह रहे हैं- 'आज जोड़ी की जोड़ी नॉमिनेट होगी। एक्टिविटी एरिया में एक मेकअप मिरर मौजूद है। लड़की वहां बैठ जाएगी और लड़का गार्डन में मौजूद स्कूटर पर सवार हो जाएगा'। फिर फरहाना भट्ट मिरर के पास बैठती हैं और अशनूर कौर उनपर बरस पड़ती है। वो कहती हैं- 'आंखें मिलाने की हिम्मत तो रहेगी ना आपमें। मुझे ये बोल रहे हैं कि कुछ करूं, कम से कम ये तो नहीं बोल रहे हैं कि मेरी मां मुझपर शर्मिंदा होंगी। उसके बारे में सोचिए फरहाना।' फिर अभिषेक बजाज भी फरहाना पर भड़ास निकालते नजर आए। वो कहते हैं- 'आउट ऑफ ब्युटी कुछ नहीं होती। वो टाइम के साथ उतर जाती है, लेकिन जब इनर ब्यूटी जाती है तो आप नजरों से उतर जाते हो। आपको ये समझना चाहिए। आप बस इल्जाम लगाती हैं, ये नहीं सोचती हैं कि उसके घरवालों पर क्या बीत रही होगी। उसकी बहन भी है, उसकी मां भी है।' फरहाना चुपचाप सुनती रहती हैं। इस बार कौन नॉमिनेट होगा, ये सोमवार रात के एपिसोड में देखने मिलेगा।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

The 50: कन्फर्म हुए 3 कंटेस्टेंट, ऐसा होगा शो का फॉर्मेट-कब होगा शुरू? जानें
Bigg Boss 19 के बाद सलमान खान से नहीं मिलीं फरहाना भट्ट, बोलीं- हमारी बात तक नहीं हुई