Bigg Boss 19: एलिमिनेशन बिना घर से आउट प्रणित मोरे की इस दिन होगी शो में एंट्री!

Published : Nov 06, 2025, 09:30 AM IST
bigg boss 19 pranit more to re enter in show

सार

सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में काफी घमासान मचा हुआ है। घरवाले अब एक-दूसरे पर ज्यादा हावी होने की कोशिश कर रहे हैं। इनके बीच झगड़े भी काफी बढ़ गए हैं। इसी बीच बिना एलिमिनेशन के बाहर हुए प्रणित मोरे को लेकर एक खबर आ रही है, जिसे सुनकर फैन्स खुश हैं। 

टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 का 11वां वीक चल रहा है। सलमान खान के इस शो में अब घरवाले और ज्यादा गदर मचा रहे हैं। लगातार इनके बीच झगड़े हो रहे हैं और ये एक-दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच बिना एलिमिनेशन के घर से बाहर हुए प्रणित मोरे से जुड़ी एक जानकारी सामने आ रही हैं। बता दें कि उन्हें मेडिकल रीजन की वजह से बाहर किया गया था, लेकिन अब उनकी वापसी को लेकर ताजा अपडेट आया है।

कब होगी प्रणित मोरे की बिग बॉस 19 के घर में वापसी

बिग बॉस 19 के फैन्स के लिए एक बेहद रोमांचक खबर है। कॉमेडियन प्रणित मोरे को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण घर से बाहर भेजा गया था। ताजा रिपोर्ट्स बता रही हैं कि वो घर में नाटकीय ढंग से दोबारा एंट्री कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे संभवतः नॉमिनेशन प्रक्रिया समाप्त होने के ठीक बाद घर में वापसी करेंगे। फिल्मविंडो की एक रिपोर्ट की मानें तो प्रणित जल्द ही घर में वापसी करने वाले हैं, जिससे खेल में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा। इस बीच BBInsiderHQ ने दावा किया है कि वे पहले ही घर में वापस आ चुके हैं और अभी घर में ही है। आपको बता दें कि बीते वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान ने एपिसोड के दौरान पुष्टि की थी कि प्रणित को मेडिकल इमरजेंसी के कारण घर से बाहर किया गया है और ये भी स्पष्ट किया था कि उनका बाहर होना कम वोटों के कारण नहीं बल्कि पूरी तरह से स्वास्थ्य कारणों से हुआ है। वहीं, बिग बॉस खबरी की मानें तो प्रणित वीकेंड का वार में शो में एंट्री कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: सलमान खान के शो की फिनाले डेट चेंज, घर में होगी 2 वाइल्ड कार्ड एंट्री

बिग बॉस 19 के फिनाले की बदली डेट

आपको बता दें कि बिग बॉस के सीजन 19 को काफी पसंद किया जा रहा है। घर-घर में हर उम्र का दर्शक इस शो का दीवाना हो गया हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मेकर्स से इसे आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। खबरों की मानें तो शो का फिनाले जो 7 दिसंबर को होने वाला था, वो अब दिसंबर के आखिर वीक में या फिर जनवरी के पहले वीक हो सकता है। इसी बीच खबर है कि इस वीक डबल एलिमिनेशन हो सकता है। इस हफ्ते के लिए गौरव खन्ना, नीलम गिरी, अभिषेक बजाज, फरहाना भट और अशनूर कौर नॉमिनेटेड हुए हैं। वोटिंग ट्रेंड्स की मानें तो गौरव और अभिषेक सेफ हैं। वहीं, नीलम, फरहाना और अशनूर में से कोई 2 बाहर हो सकते हैं। अब कौन बेघर होता है ये तो होस्ट रविवार को वीकेंड का वार में बताएंगे।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: इस हफ्ते होगा डबल एलिमिनेशन शॉकर, जानिए कौन होगा बाहर?

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?
Bigg Boss 19: घर से निकलते वक्त मालती चाहर ने किया बड़ा कांड, क्यों रोए प्रणित मोरे?