Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते गौरव, नीलम, अभिषेक, फरहाना और अशनूर नॉमिनेटेड हैं। इस बार डबल एलिमिनेशन की संभावना है। वोटिंग ट्रेंड्स के अनुसार, गौरव और अभिषेक सुरक्षित हैं, जबकि नीलम, फरहाना और अशनूर पर एलिमिनेशन का खतरा है। 

'बिग बॉस 19' में इस बार घर से बेघर होने के लिए गौरव खन्ना, नीलम गिरी, अभिषेक बजाज, फरहाना भट्ट और अशनूर कौर नॉमिनेटेड हैं। खबरों के मुताबिक, इस हफ्ते डबल एलिमिनेशन की संभावना है। ऐसे में आइए जानते हैं शो के 11वें हफ्ते में आकर किसका सफर खत्म होने वाला है।

'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते कौन हुआ सुरक्षित?

सियासत की रिपोर्ट के अनुसार, इस हफ्ते डबल एलिमिनेशन होने की संभावना है। हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। तो, अगर डबल एलिमिनेशन होता है, तो इस हफ्ते कौन एलिमिनेट होगा? यह जानने के लिए वोटिंग ट्रेंड्स पर एक नजर डालते हैं। शुरुआती वोटिंग ट्रेंड के अनुसार, गौरव खन्ना और अभिषेक बजाज इस हफ्ते सुरक्षित हो सकते हैं। फैंस का मानना ​​है कि गौरव स्पष्ट रूप से फैंस के फेवरेट कंटेस्टेंट हैं। ऐसे में वो सबसे ज्यादा वोट पाकर सुरक्षित हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें..

रणबीर कपूर की राह पर निकले विक्की कौशल, अपकमिंग फिल्म 'महावतार' के लिए छोड़ी ये दो चीजें?

Bigg Boss 19: अमाल मलिक ने क्यों सुनाई तान्या मित्तल को खरी खोटी? शो में आया धांसू ट्विस्ट

'बिग बॉस 19' में कौन हो सकता है एलिमिनेट

ऐसा माना जा रहा है कि तीन कंटेस्टेंट, नीलम गिरी, अशनूर कौर और फरहाना भट्ट को सबसे कम वोट मिले हैं। नीलम को पिछले कुछ एलिमिनेशन राउंड में बचा लिया गया था। हालांकि, शुरुआती वोटिंग ट्रेंड्स के अनुसार, इस बार उन्हें घर से बाहर किया जा सकता है। फरहाना और अशनूर भी 'बिग बॉस 19' के घर में बने रहने के लिए कड़ी टक्कर दे रही हैं। हालांकि, फरहाना कभी-कभी विलेन लगी हैं, लेकिन उन्होंने शो में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाबी हासिल की है। अशनूर टेलीविजन इंडस्ट्री में लंबे समय से काम कर रही हैं। इस वजह से उनकी बिग बॉस के घर के बाहर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में वीकेंड का वार एपिसोड में देखना खास होगा कि घर से कौन बेघर होगा। आप 'बिग बॉस 19' के नए एपिसोड को जियो हॉटस्टार पर रात 9:00 बजे और कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे देख सकते हैं।