
सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिलता है। घर के अंदर कंटेस्टेंट्स का हंगामा कम नहीं हो रहा है। घरवाले एक-दूसरे से छोटी-छोटी बातों पर झगड़ने का मौका नहीं छोड़ रहा है। बीते एपिसोड में अमाल मलिक और फरहाना भट्ट के बीच सिर्फ बर्तन धोने को लेकर जमकर बहस हुई। अमाल तो अपना आपा ही खो बैठे थे। इसी बीच शो से जुड़ी नई अपडेट सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि शो से मीड वीक एविक्शन हो सकता है।
बिग बॉस 19 हर गुजरते दिन के साथ और भी रोमांचक होता जा रहा है। सलमान खान के इस रियलिटी शो में अब घर में 14 कंटेस्टेंट बचे हैं, जिन पर एलिमिनेशन का खतरा मंडरा रहा है। बीते एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क पूरा हुआ और 14 में से 4 सदस्य इस वीक बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए। इनके नाम है मृदुल तिवारी, मालती चाहर, गौरव खन्ना और नीलम गिरी। बीबीतक के ट्विटर हैंडल पर जानकारी शेयर कर बताया गया है कि इस बार मालती पर सबसे ज्यादा खतरा मंडरा रहा है क्योंकि उन्हें सबसे कम कम वोट मिले। बता दें कि मृदुल को 23.1 फीसदी वोट, गौरव को 47.6 परसेंट वोट, नीलम गिरी को 16.6 फीसदी वोट और मालती को 12.8 परसेंट वोट मिले हैं। शुरुआती वोटिंग ट्रेंड्स और बिग बॉस तक द्वारा कराए गए एक सर्वे से पता चलता है कि मालती घर से बाहर होने वाली अगली प्रतियोगी हो सकती हैं, क्योंकि उन्हें अन्य तीनों सदस्यों की तुलना में काफी कम वोट मिले हैं। सस्पेंस को और बढ़ाते हुए इस बात पर भी चर्चा है कि इस वीकेंड का एलिमिनेशन दिवाली सेलिब्रेशन के चलते टल सकता है या फिर हफ्ते के बीच में ही एलिमिनेशन हो सकता है। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 के 45 दिन पूरे, 2 इन 4 घर से आउट-पांच ने घरवालों के नाक में किया दम
बिग बॉस 19 में फरहाना भट्ट के बाद नेहल चुडासमा के हाथ कैप्टेंसी की कमान आई थी। हालांकि, ताजा जानकारी की मानें तो अब नेहल के हाथ से भी कैप्टेंसी चली गई हैं। अब घर में नई कैप्टेंसी के लिए जल्द ही एक नया टास्क चिट्ठी आई है शुरू होने वाला है, जो घर को इमोशन और टेंशन से भर देगा। इस टास्क में घरवालों को उनके परिवारवालों ने खत भेजे हैं। हालांकि, इसमें एक बड़ा ट्विस्ट सब कुछ बदल देगा। जिस प्रतियोगी को खत मिलता है, उसे तय करना होगा है कि उसे देना है या नहीं। अब टास्क में क्या होगा ये शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलेगा।
ये भी पढ़ें... बिग बॉस 19 के घर में भयानक बवाल, क्यों अमाल मलिक-मालती चाहर हुए आउट ऑफ कंट्रोल?