Bigg Boss OTT 2: 6 पर लटकी एविक्शन की तलवार, 2 तो वाइल्डकार्ड एंट्री कंटेस्टेंट

Bigg Boss OTT 2. बिग बॉस ओटीटी अपने पांचवें वीक में प्रवेश कर चुका है। हाल ही में दो वाइल्डकार्ड, एल्विश यादव और आशिका भाटिया की एंट्री हुई। बता दें कि पिछले हफ्ते, किसी को भी एविक्ट नहीं किया गाय था, लेकिन इस वीक 6 प्रतियोगी को नॉमिनेट किया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) ने पांचवें वीक में एंट्री मार ली है। इस दौरान शो में कुछ वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई, जिनकी वजह से घर का माहौल बिगड़ा। वैसे, तो पिछले वीक किसी को भी घर से बेघर नहीं किया गया था, लेकिन इस वीक 1-2 नहीं बल्कि 6 लोगों पर नॉमिनेशन की तलवार लटकी है। वहीं, बिग बॉस ओटीटी 2 का हालिया एपिसोड काफी दिलचस्प रहा। इसमें बिग बॉस ने हर प्रतिभागी को एक लॉकेट दिया, जिसमें दूसरे हाउसमेट की फोटो थी और कंटेस्टेट्स को एक-दूसरे के डिसीजन के बारे में खुलकर बोलने को कहा।

Bigg Boss OTT 2 में कंटेस्टेंट्स को मिला खास लॉकेट

Latest Videos

बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में बेबिका धुर्वे को पूजा भट्ट का फोटो लॉकेट तो पूजा को बेबिका का। वहीं जद हदीद को जिया शंकर का फोटो लॉकेट, फलक नाज को एल्विश यादव का फोटो लॉकेट मिला। अविनाश सचदेव को आशिका भाटिया का फोटो लॉकेट तो आशिका को जद का फोटो लॉकेट दिया गया। जिया को अभिषेक मल्हान का लॉकेट मिला तो एल्विश को अविनाश का लॉकेट और अभिषेक को फलक की फोटो वाला लॉकेट मिला। इसी बीच टास्क के दौरान 6 कंटेस्टेंट को नॉमिनेशन की अनुमति दी गई।

Bigg Boss OTT 2 में ऐसा हुआ नॉमिनेशन

बिग बॉस के घर में नॉमिनेटेड प्रतिभागी को एक्टिविटी एरिया में लगे शेर के फेस के सामने बैठना था और फिर उनपर लाल रंग की लिक्विड डाला गया। फलक नाज ने एल्विश यादव को नामांकित किया और जद हदीद ने जिया शंकर को नामांकित किया। अविनाश सचदेव ने आशिका भाटिया को, आशिका ने जद को, एल्विश ने अविनाश को और अभिषेक मल्हान ने फलक को नामांकित किया। इस हफ्ते मनीषा रानी, ​​अभिषेक मल्हान, पूजा भट्ट और बेबिका धुर्वे नॉमिनेट होने से बचे। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस वीकेंड का वार में किसका सफर खत्म होगा

ये भी पढ़ें...

भगवान बन TV पर छाए 11 स्टार्स, पर इनकी पॉपुलैरिटी के आगे सब फेल

बॉलीवुड की Lady Mukesh Ambani, कमाई इतनी की चकरा जाए माथा

प्रियंका चोपड़ा का वो 1st PHOTOSHOOT, जो बना था किस्मत का गेमचेंजर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग