दावा: सलमान खान ने छोड़ा Bigg Boss OTT 2, क्या ये कांड है सारे फसाद की जड़ ?

Published : Jul 17, 2023, 12:54 PM IST
has salman khan quit hosting bigg boss ott 2

सार

Salman Khan Quit Hosting Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 के इस वीकेंड का वार में सलमान खान नजर नहीं आए और इसी बात को लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने शो की होस्टिंग छोड़ दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. विवादित रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) को काफी पसंद किया जा रहा है। इस बार बिग बॉस के घर का माहौल काफी अलग और धमाकेदार नजर आ रहा है। ये तो सभी जानते हैं कि बिग बॉस ओटीटी 2 को इस बार सलमान खान होस्ट कर रहे हैं, जो वीकेंड का वार में प्रतिभागियों की क्लास लगाते नजर आते हैं। इसी बीच शो और सलमान से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है, जिसे सुनने के बाद कईयों के होश उड़ गए हैं। दावा किया जा रहा है कि सलमान ने बिग बॉस ओटीटी 2 की होस्टिंग को छोड़ दिया है और सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी वजह से उनका सिगरेट कांड है।

सलमान खान ने छोड़ा बिग बॉस ओटीटी 2

बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 के एक वीकेंड का वार में सलमान खान के हाथ में सिगरेट दिखाई दी थी, जिसे दर्शकों ने नोटिस भी किया था। फिर सोशल मीडिया पर सलमान का सिगरेट पीना मुद्दा बन गया था और इसी कारण उन्हें जमकर ट्रोल भी किया गया। हालांकि, कुछ लोग उनके सपोर्ट में भी आए थे। इसके बाद से ही यह बात सामने आई कि सलमान इस विवाद के बाद शो की होस्टिंग छोड़ सकते हैं। लेकिन, अब दावा किया जा रहा है कि सलमान ने शो को छोड़ने का फैसला लिया है। इतना ही नहीं ये तक कहा जा रहा है कि सलमान बिग बॉस सीजन 17 को भी होस्ट नहीं करेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान और मेकर्स के बीच लेना-देना को लेकर कुछ मसला चल रहा है, इन्हीं सबके बीच उनके सिगरेट पीने वाला शॉट वीकेंड का वार में दिखाया गया।

वीकेंड का वार में नहीं दिखे सलमान खान

बता दें कि सलमान खान बिग बॉस ओटीटी 2 के इस वीकेंड का वार में नजर नहीं आए। बताया जा रहा है कि वह अपने दूसरे वर्क कमिटमेंट की वजह से एपिसोड की शूटिंग नहीं कर पाए। सलमान की जगह कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह वीकेंड का वार होस्ट करते नजर आए थे। सलमान के ना होने के कारण कईयों को वीकेंड का वार पसंद नहीं आया। कहा जा रहा है कि जिस अंदाज में सलमान होस्ट करते हैं, उस लेवल पर भारती और कृष्णा नीं पहुंच पाए।

ये भी पढ़ें...

करोड़ों का है रवि किशन का 12 कमरों वाला बंगला, देखें Inside Photos

भोजपुरी का इकलौता हीरो, जो साउथ और बॉलीवुड में भी छाया

धर्मेंद्र नहीं इस एक्टर से चोरी-छुपे शादी कर रही थी हेमा मालिनी, ऐसे बिगड़ा मंडप में फेरे लेने का प्लान

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी