'भाग्यलक्ष्मी' एक्टर आकाश चौधरी का मुंबई में हुआ खतरनाक एक्सीडेंट, ट्रक ने पीछे से मारी कार को टक्कर

Published : Jul 17, 2023, 10:11 AM IST
Akash Choudhary

सार

टीवी एक्टर आकाश चौधरी हाल ही में एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इसका पूरा किस्सा सुनाया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के पॉपुलर शो 'भाग्यलक्ष्मी' फेम आकाश चौधरी (Akash choudhary) हाल ही में एक रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गए हैं। दरअसल आकाश वेकेशन मनाने के लिए लोनावला जा रहे थे, तभी एक ट्रक ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी। हालांकि, इससे उन्हें या कोई चोट नहीं आई, लेकिन वो इस घटना से काफी डर गए हैं।

एक्सीडेंट के बाद रात-रात भर सो नहीं पा रहे हैं आकाश चौधरी

आकाश चौधरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस हादसे के बारे में खुलकर बात करते हुए कहा, 'जब ट्रक ने हमें टक्कर मारी, तो मुझे पता ही नहीं चला कि क्या हो गया? हम सुरक्षित बच गए, लेकिन इस घटना ने मुझे झकझोर कर रख दिया। तब से मुझे बहुत बेचैनी हो रही और नींद भी नहीं आ रही। हालांकि मैं वेकेशन पर था, लेकिन मैं रात भर सो न सका। पूरी रात, मैं यही सोचता रह गया कि उस हादसे में क्या-क्या हो सकता था?'

आकाश चौधरी ने अपनी पुलिस से अपनी शिकायत क्यों ले ली वापस

आकाश ने आगे कहा, 'इस हादसे से मुझे यह समझ में आया कि कब क्या हो जाए, लाइफ का कुछ पता नहीं होता है। सड़क पर बहुत भारी ट्रकें चलती हैं और इस मौसम में दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। मैं आज भगवान की वजह से सुरक्षित हूं और मैं इस चीज में उनका बहुत आभारी हूं। एक्सीडेंट के दौरान पुलिस काफी एक्टिव थी। उन्होंने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार भी कर लिया, लेकिन मैंने अपनी शिकायत वापस ले ली, क्योंकि वो एक गरीब आदमी था।'

आपको बता दें आकाश चौधरी टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं। उन्होंने फेमस गेम शो 'स्प्लिट्सविला 10' में हिस्सा लिया था और इससे वो घर-घर में फेमस हो गए थे।

और पढ़ें..

जब इस हसीना ने जड़े से शाहरुख खान का लगातार थप्पड़, फिर जो हुआ वो काफी भयानक था

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?