
एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर एक्ट्रेस मोना सिंह हाल ही में वेब सीरीज 'कफस' में नजर आई थीं। इसमें उनके रोल को काफी पसंद किया गया था। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मोना से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी अपने करियर में कास्टिंग काउच का सामना किया। तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हां, मैंने इसका सामना किया है, लेकिन ऐसा मेरे साथ 'जस्सी...' मिलने से पहले ही हो गया था। यह वो समय था जब मैं ऑडिशन देने के लिए पुणे से बॉम्बे आया करती थी। उस समय मैं कुछ ऐसे लोगों से मिली, जिन्होंने मुझे असहज, अजीब और भयानक महसूस कराया।
मोना सिंह ने की कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस पर बात
मोना ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि महिलाएं चाहे कितनी भी नासमझ या किसी भी उम्र की हों, उनका इन्ट्यूशन कभी गलत नहीं होता। वो कभी गलत नहीं आंकतीं। तो, मुझे बस इतना पता था कि मैं बहुत खराब स्थिति में फंसी हूं। उस समय मैंने सोचा मैं यहां से कैसे निकलूं और खुद को कैसे बचाऊं? और उस समय मेरे दिमाग में बस यही चल रहा था। लेकिन, आप जानते हैं, लाइफ में ऐसी चीजें होती रहती हैं। बात सिर्फ इतनी है कि ऐसी चीजें आपको कभी भी वो करने से नहीं रोकती हैं, जो आप करना चाहते हैं। तो, हां इसने मुझे इंडस्ट्री में आने से नहीं रोका। मैं अभी भी अपने सपने का पीछा कर रही हूं और ये केवल इस इंडस्ट्री में ही नहीं, यह हर जगह होता है, और अब पर्सनल चॉइस बन गया है।'
कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं मोना
मोना सिंह ने टीवी शो से अपने करियर की शुरुआत की थी और आज वह फिल्मों में भी नाम कमा रही हैं। मोना, आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में दिखाई दी थीं। हालांकि इस फिल्म की वजह से उन्हें काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था।
और पढ़ें..