कपिल शर्मा के मजाक से परेशान हो गई थीं सुमोना चक्रवर्ती, एक्ट्रेस ने खुद सुनाई आपबीती

सुमोना चक्रवर्ती ने हाल ही में खुलासा किया कि जब कपिल अपने शो में उनकी शक्ल और होंठो का मजाक उड़ाते थे, तब वो काफी परेशान हो गई थीं। इसके बाद एक खास शख्स ने इससे उबरने में उनकी मदद की थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'द कपिल शर्मा शो' फेम सुमोना चक्रवर्ती ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि जब कपिल शर्मा उनकी शक्ल को लेकर मजाक उड़ाते थे तब वो बहुत परेशान हो गई थीं। सुमोना ने कहा कि जब कपिल उन्हें कहते थे कि उनके होंठ बत्तख के होंठ जैसे हैं इससे वो खुद के ऊपर डाउट करने लगीं थीं। यहां तक कि एक समय ऐसा था जब उन्होंने रेड लिपस्टिक तक लगाना बंद कर दिया था।

सुमोना चक्रवर्ती ने सुनाई आपबीती

Latest Videos

सुमोना ने अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात करते हुए कहा कि जब लोग शो में उनके मुंह को लेकर मजाक बनाने की कोशिश करते थे, तो उन्हें बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था। इस बारे में बात करते हुए शुमोना कहती हैं, 'मुझे याद है कि एक दिन अर्चना मेरे साथ बैठी थीं और बोल रही थीं कि तुम इतना परेशान क्यों हो? इस पर मैंने उनसे कहा कि उन्होंने मेरे मुंह और मेरे होंठों का मजाक उड़ाया है। मैं एक स्टैंडअप कॉमेडियन नहीं हूं, मेरे लिए किसी का मजाक उड़ा देना इतना सहज नहीं है। मैं किसी को चुटकुला सुनाऊं तो शायद ही कोई हंसे।

अर्चना पून सिंह ने की थी सुमोना की मदद

सुमोना ने आगे कहा, 'इसके बाद अर्चना ने मुझे काफी समझाया और उस चीज की वजह से मुझे कई चीजों से उबरने में मदद मिली। अर्चना ने मुझसे कहा था कि अगर तुमने अपने आप पर हंसना सीख लिया तो तुम कभी अपमानित महसूस नहीं करोगी। होंठ या मुंह की बात छोड़ो तुम्हारे पास कुछ ऐसा भी है, जिसे पाने के लिए महिलाएं पैसे देती हैं। यह सिर्फ एक स्क्रिप्ट है किसी के कहने से कुछ भी नहीं होता है। उनकी इन बातों से मैं सहमत हो गई। मैं एक अच्छी दिखने वाली लड़की हूं और मेरा मुंह भी अच्छा है।'

और पढ़ें..

'सलमान खान के बारे में सब बोलते हैं कि वो ऐसा...' राहुल रॉय ने सलमान खान को लेकर किए कई चौंकाने वाले खुलासे

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?