कपिल शर्मा के मजाक से परेशान हो गई थीं सुमोना चक्रवर्ती, एक्ट्रेस ने खुद सुनाई आपबीती

Published : Jul 15, 2023, 09:40 AM IST
sumona chakravarti

सार

सुमोना चक्रवर्ती ने हाल ही में खुलासा किया कि जब कपिल अपने शो में उनकी शक्ल और होंठो का मजाक उड़ाते थे, तब वो काफी परेशान हो गई थीं। इसके बाद एक खास शख्स ने इससे उबरने में उनकी मदद की थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'द कपिल शर्मा शो' फेम सुमोना चक्रवर्ती ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि जब कपिल शर्मा उनकी शक्ल को लेकर मजाक उड़ाते थे तब वो बहुत परेशान हो गई थीं। सुमोना ने कहा कि जब कपिल उन्हें कहते थे कि उनके होंठ बत्तख के होंठ जैसे हैं इससे वो खुद के ऊपर डाउट करने लगीं थीं। यहां तक कि एक समय ऐसा था जब उन्होंने रेड लिपस्टिक तक लगाना बंद कर दिया था।

सुमोना चक्रवर्ती ने सुनाई आपबीती

सुमोना ने अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात करते हुए कहा कि जब लोग शो में उनके मुंह को लेकर मजाक बनाने की कोशिश करते थे, तो उन्हें बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था। इस बारे में बात करते हुए शुमोना कहती हैं, 'मुझे याद है कि एक दिन अर्चना मेरे साथ बैठी थीं और बोल रही थीं कि तुम इतना परेशान क्यों हो? इस पर मैंने उनसे कहा कि उन्होंने मेरे मुंह और मेरे होंठों का मजाक उड़ाया है। मैं एक स्टैंडअप कॉमेडियन नहीं हूं, मेरे लिए किसी का मजाक उड़ा देना इतना सहज नहीं है। मैं किसी को चुटकुला सुनाऊं तो शायद ही कोई हंसे।

अर्चना पून सिंह ने की थी सुमोना की मदद

सुमोना ने आगे कहा, 'इसके बाद अर्चना ने मुझे काफी समझाया और उस चीज की वजह से मुझे कई चीजों से उबरने में मदद मिली। अर्चना ने मुझसे कहा था कि अगर तुमने अपने आप पर हंसना सीख लिया तो तुम कभी अपमानित महसूस नहीं करोगी। होंठ या मुंह की बात छोड़ो तुम्हारे पास कुछ ऐसा भी है, जिसे पाने के लिए महिलाएं पैसे देती हैं। यह सिर्फ एक स्क्रिप्ट है किसी के कहने से कुछ भी नहीं होता है। उनकी इन बातों से मैं सहमत हो गई। मैं एक अच्छी दिखने वाली लड़की हूं और मेरा मुंह भी अच्छा है।'

और पढ़ें..

'सलमान खान के बारे में सब बोलते हैं कि वो ऐसा...' राहुल रॉय ने सलमान खान को लेकर किए कई चौंकाने वाले खुलासे

PREV

Recommended Stories

2025 में बेरोजगारी के दलदल में फंसे 6 स्टार्स, पाई-पाई के लिए मोहताज
'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA