सार

एक्टर अरविंद कुमार का हाल ही में आकस्मिक निधन हो गया था। इस खबर से हर कोई शॉक रह गया। अब उनके को-एक्टर ने उनकी मौत को लेकर एक खुलासा किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के पॉपुलर शो लापतागंज के एक्टर अरविंद कुमार का 10 जुलाई को दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया था। अब शो में लीड रोल निभाने वाले एक्टर रोहिताश्व गौर ने इस बारे में बात करते हुए बताया है कि अरविंद पिछले काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि वो इस बात को लेकर काफी तनाव में थे।

कोविड के बाद से ही परेशान चल रहे थे अरविंद

रोहिताश्व ने कहा, 'हां 2 दिन पहले उनका निधन हो गया और यह दुर्भाग्यपूर्ण खबर है। लापतागंज खत्म होने के बाद हम कभी-कभी फोन पर बात करते थे। उनकी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई, वो काफी दिनों से पैसों की तंगी की वजह से तनाव में थे। वो कोविड के बाद से काफी परेशानियों का सामना कर रहे थे। उसी समय के बाद से उन्हें काम नहीं मिल रहा था।'

तनाव ही था अरविंद के हार्ट अटैक के पीछे कारण- रोहिताश्व

रोहिताश्व ने आगे कहा, 'वो मुझसे इस बारे में बात करते थे क्योंकि कोविड के बाद, अभिनेताओं के लिए चीजें बहुत कठिन हो गई थीं और वो भी संघर्ष कर रहे थे। ऐसे मुश्किल वक्त में एक्टर्स की मदद के लिए कोई आगे नहीं आता। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे काम मिला। तनाव ही दिल के दौरे का कारण बनता है। उनका परिवार गांव में था, इसलिए मैंने उनसे कभी बात नहीं की और न ही मैं उनसे मिल पाया।'

आपको बता दें इससे पहले, रोहिताश्व गौर के को-एक्टर दीपेश भान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था, उनके परिवार में उनकी पत्नी और 18 महीने का बेटा है। उनके आकस्मिक निधन के बाद, उनकी पत्नी मेघा को 59 लाख रुपये के होम लोन को चुकाने की चुनौती का सामना करना पड़ा था, जो उन्होंने अपना घर खरीदने के लिए लिया था। उसके बाद एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने उनके लिए फंड जुटाने में मदद की थी।

और पढ़ें..

कृति सेनन के प्रोडक्शन हाउस ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स का है Sushant Singh Rajput से कनेक्शन! एक्ट्रेस ने अफवाहों पर किया रिएक्ट