
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत ने एक बातचीत में कास्टिंग काउच का अनुभव शेयर किया है। उनकी मानें तो एक डायरेक्टर ने उन्हें नशे की दवा पिला दी थी। रतन के मुताबिक़, यह सब एक ऑडिशन के बाद हुआ था और वे इस बारे में कुछ नहीं जानती थीं। रतन राजपूत ने ‘रावण’, ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’, ‘दिल से दिया वाकां’ और ‘संतोषी मां’ जैसे सीरियल्स में काम किया है।
ओशिवारा के होटल में हुआ था रतन राजपूत का ऑडिशन
एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में रतन राजपूत ने कहा, "ओशिवारा (मुंबई) में एक होटल था, जिसमें सभी ऑडिशन होते थे। मैं ऑडिशन देने गई थी और वहां मैंने कई जाने-माने एक्टर्स को देखा। मैंने अपना ऑडिशन दिया, लेकिन डायरेक्टर वहां मौजूद नहीं थे। लो-लेवल के कुछ को-ऑर्डिनेटर ने ऑडिशन लिया और बोले- आपने बहुत अच्छा किया है मैम। सर सिर्फ आपके बारे में ही बात कर रहे थे। आपका ही होगा।' मैं कहा- ठीक है। मेरी यह आदत थी कि मैं कहीं भी अकेली नहीं जाती थी। मेरे साथ मेरा एक दोस्त था, जो मेरे साथ डांस के ऑडिशन के लिए आया था। खैर, उस को-ऑर्डिनेटर ने मुझे स्क्रिप्ट लेने और मीटिंग के लिए तैयार रहने को कहा। मैं वाकई नहीं समझी कि क्या चल रहा था।"
होटल में डायरेक्टर से मिलीं रतन राजपूत
बकौल रतन, "मैं दूसरी होटल में मीटिंग के लिए गई, जहां वे हमें कोल्ड ड्रिंक लेने के लिए कहते रहे। ना चाहते हुए भी हमने एक सिप ली। फिर उन्होंने कहा वे हमें दूसरे ऑडिशन के लिए कॉल करेंगे। मैं और मेरा दोस्त घर पहुंचे। मुझे शक हो रहा था कि कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाया गया था। मुझे बेचैनी हो रही थी। कुछ घंटे बाद मुझे एक कॉल आया और दूसरे ऑडिशन में बुलाया गया। स्क्रिप्ट बिल्कुल बेकार थी। कई लोग कहेंगे कि मैंने मना क्यों नहीं किया। लेकिन उस वक्त आप अपने आप पर संदेह करने लगते हैं कि आप काम पाने में पीछे हो रहे हैं।"
दोस्त को साथ देखकर डायरेक्टर बौखला गया
रतन आगे कहती हैं, "मैं और मेरा दोस्त ऑडिशन देने म्हाडा पहुंचे। यह बहुत ही अजीब जगह थी। मैं वहां दाखिल हुई तो देखा कि वह जगह तहस-नहस थी। लाइट खराब थी। इधर-उधर कपड़े फैले हुए थे। मैंने देखा कि एक लड़की वहां शराब के नशे में धुत होकर पड़ी हुई थी। मैं समझ गई कि जो होना था, वह हो चुका है। वह आदमी बाहर मेरे पास आया और चिल्लाने लगा कि बॉयफ्रेंड के साथ क्यों आई है। मैंने कहा कि वह मेरा भाई था। उस ड्रिंक में ऐसा कुछ था, जिसमें आप होश में होते हुए भी खुद पर कंट्रोल नहीं रख पाते। हमने सॉरी कहा और वहां से चले गए।"
रतन राजपूत ने कास्टिंग काउच के बारे में पहली बार बताया
रतन राजपूत कहती हैं, "मैं कास्टिंग काउच को नीयत कहूंगी। मैंने कभी कास्टिंग काउच के बारे में खुलासा नहीं किया। यहां तक कि #MeToo कैंपेन के दौरान भी नहीं। लेकिन इसके बारे में बात करना बेहद जरूरी है। मैं यूट्यूब पर हूं और मेरे पास कई ईमेल आए। खासकर युवा जनरेशन के। उन्होंने मुझे उन्हें गाइड करने को कहा। इसलिए मैंने सोचा कि उन्हें सच जानना चाहिए। उन्हें डिप्रेशन नहीं होना चाहिए? ऐसा कहा जाता है कि अगर चार लोग कुछ गलत कर दें तो पूरी इंडस्ट्री बुरी नहीं हो जाती। यह जानना बेहद जरूरी है कि सभी लोग एक जैसे नहीं होते हैं।"
और पढ़ें…
कैंसर से जूझ रहे 'ग़दर 2' के एक्टर अतुल परचुरे, गलत इलाज से खतरनाक स्टेज में पहुंच गई थी बीमारी
कंगाली में हुई इन 13 एक्टर्स की मौत, एक को तो 4 कंधे तक ना मिले
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।