Hindi

भोजपुरी का वो इकलौता हीरो, जो छाया बॉलीवुड में, साउथ में भी जमाई धाक

Hindi

54 साल के हुए भोजपुरी एक्टर रवि किशन

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रवि किशन 54 साल के हो गए हैं। जौनपुर उत्तरप्रदेश में जन्मे रवि ने इंडस्ट्री में जगह बनाने खूब संघर्ष किया। 

Image credits: ravi kishan instagram
Hindi

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार है रवि किशन

रवि किशन का नाम भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में टॉप स्टार्स में आता है। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। 

Image credits: ravi kishan instagram
Hindi

भोजपुरी के साथ रवि किशन ने किया इन 2 इंडस्ट्री में काम

आपको बता दें कि रवि किशन भोजपुरी इंडस्ट्री के एकमात्र ऐसे एक्टर है, जिन्होंने बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में भी काम किया है।

Image credits: ravi kishan instagram
Hindi

1992 में रवि किशन ने किया था डेब्यू

रवि किशन ने 1992 में आई फिल्म पिताम्बर से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके मिथुन चक्रवर्ती, रजा मुराद, किरण कुमार लीड रोल में थे। 

Image credits: ravi kishan instagram
Hindi

कई बॉलीवुड फिल्मों में रवि किशन ने किया

रवि किशन ने 2000 तक लगातार कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। इसी बीच उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में भी डेब्यू किया। 

Image credits: ravi kishan instagram
Hindi

रवि किशन ने 2003 में रखा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम

जिस इंडस्ट्री में रवि किशन ने नाम कमाया, उसी इंडस्ट्री में उन्होंने बॉलीवुड और साउथ के बाद डेब्यू किया। 2003 में उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में अपना सफर शुरू किया। 

Image credits: ravi kishan instagram
Hindi

फिल्मों के साथ छोटे पर्दे पर भी छाए रवि किशन

रवि किशन ने जहां सिल्वर स्क्रीन पर अपना जलवा दिखाया वहीं, वे छोटे पर्दे पर भी नजर आए। उन्होंने 1997 में टीवी सीरियल जय हनुमान में सबसे पहले काम किया। इसमें वे भगवान शिव बने थे। 

Image credits: ravi kishan instagram
Hindi

रामलीला में रवि किशन करते थे सीता का रोल

कहा जाता है रवि किशन को एक्टिंग करने का शौक बचपन से ही था। वे अपने गांव में रामलीला में सीता का रोल करते थे। हालांकि, उनके पिता को उनका ये काम बिल्कुल भी पसंद नही था।

Image credits: ravi kishan instagram
Hindi

फिल्मों के साथ वेब सीरीज में भी एक्टिव है रवि किशन

रवि किशन फिल्मों और वेब सीरीज में भी एक्टिव हैं। 2022 में उनकी 2 फिल्में डिसेंट ब्वॉय और लव यू लोकतंत्र रिलीज हुई थी। वहीं, वे वेब सीरीज खाकी: द बिहार चैप्टर में भी नजर आए। 

Image credits: ravi kishan instagram

Prachi Singh ने खुद को बताया लावा, फैंस ने कहा - उफ ये सेक्सी फिगर

नम्रता मल्ला का स्विम वियर में दिखा स्वैग, बोल्ड अंदाज़ की पिक्स वायरल

पटना में जनता के सामने रो पड़ी अक्षरा सिंह, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

मोनालिसा ने फ्लोरल बिकिनी पहन सावन में दिखाया कातिलाना अंदाज़