बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद Salman Khan ने रोका BB18 शूट, छलके भाईजान के आंसू

Published : Oct 13, 2024, 10:59 AM IST
salman khan cancel bigg boss 18 shoot

सार

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, सलमान खान बिग बॉस 18 की शूटिंग छोड़ अस्पताल पहुंचे। सिद्दीकी के करीबी रहे सलमान खान भावुक हुए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एनसीपी लीडर बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की मौत की खबर ने सबको हिलाकर रख दिया। रिपोर्ट्स की मानें तो शनिवार रात को वे अपने ऑफिस के बाहर पटाखे चला रहे थे तभी अचानक तीन लोग कार में आए और उनपर दनादन गोलियां दागी। बाबा सिद्दीकी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनकी मौत की खबर तेजी से फैली और पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में पहुंच गई। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान (Salman Khan) बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) की शूटिंग कर रहे थे, जैसे ही उन्हें बाब सिद्दीकी की मौत की खबर मिली उन्होंने तुरंत शूटिंग रोक दी। वे शूटिंग छोड़कर तुरंत लीलावती अस्पताल पहुंचे। सलमान की फोटोज सामने आई है, जिसमें वे मायूस नजर आ रहे है। उनके आंसू भी छलक पड़े।

 

 

बाबा सिद्दीकी के करीबी रहे सलमान खान

बाबा सिद्दीकी की हत्या से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में है। बता दें कि बाबा सिद्दीकी का बॉलीवुड स्टार्स से खास कनेक्शन रहा है। उनकी इफ्तार पार्टियों में पूरा बॉलीवुड उमड़ पड़ता था। सलमान खान उनकी इफ्तार पार्टी में जरूर पहुंचते थे। सलमान,बाबा सिद्दीकी के बेहद करीब थे और उन्हें अपना बड़ा भाई मानते थे। जैसे ही उन्हें बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर मिली वे सदमे में चले गए और उनके आंसू निकल गए। वे तुरंत बिग बॉस 18 की शूटिंग कैंसिल कर उन्हें देखने लीलावती अस्पताल पहुंचे। लीलावती अस्पताल के बाहर से सलमान की फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें उन्हें इमोशनल देखा जा सकता है।

बाबा सिद्दीकी ने करवाया था सलमान-शाहरुख का पैचअप

आपको बता दें कि 2008 में कैटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में सलमान खान और शाहरुख खान के बीच जमकर बहसबाजी हो गई थी। ये झगड़ा इतना बढ़ा कि इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे से बात करना बंद कर दी थी। करीब 5 साल तक दोनों के बीच दुश्मनी रही। फिर 2013 में बाबा सिद्दीकी ने अपनी इफ्तार पार्टी में दोनों को खान्स को बुलाया और दोनों के बीच का झगड़ा खत्म करवाया। बाबा सिद्दीकी के कहने पर सलमान-शाहरुख एक-दूसरे के गले मिले थे। इसके बाद दोनों में काफी याराना देखने को मिला। पिछले साल आई शाहरुख की पठान में सलमान ने और सलमान की टाइगर 3 में शाहरुख ने कैमियो रोल किया था।

ये भी पढ़ें...

इन बॉलीवुड CELEBS से रोशन होती थी Baba Siddiqui की इफ्तार पार्टियां

2013 का वो किस्सा जब बाबा सिद्दीकी को पूरा देश जान गया, वजह थे 2 खान

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?