Bigg Boss 19: 'वीकेंड का वार' में सलमान खान का फूटेगा गुस्सा, इस कंटेस्टेंट को जमकर सुनाई खरी-खोटी

Published : Oct 18, 2025, 02:01 PM ISTUpdated : Oct 18, 2025, 02:02 PM IST
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar

सार

बिग बॉस 19 में, एक झगड़े के दौरान मालती चाहर ने नेहल चुडासमा के कपड़ों पर कमेंट किया था। इस पर दोनों के बीच तीखी बहस हुई। इसके चलते 'वीकेंड का वार' में सलमान खान ने मालती की क्लास लगाई।

सलमान खान का रियलिटी शो बिग 'बॉस सीजन 19' में इस बार खूब ड्रामा होने वाला है। दरअसल मालती चाहर ने नेहल चुडासमा के कपड़ों पर कमेंट किया था। इस पर मालती ने बहस के बीच में नेहल के कपड़ों पर कमेंट कर दिया, जिसके बाद अब सलमान खान वीकेंड का वार में मालती की क्लास लगाएंगे।

सलमान खान ने कैसे लगाई मालती को फटकार

हाल ही के एक एपिसोड में, 'बिग बॉस' के घर में हलवे को लेकर हुए झगड़े के दौरान, मालती ने नेहल से कहा था, 'अगली बार कपड़े पहनकर बात करना।' नेहल, जो पूरी तरह से कपड़े पहने हुए थी, इस बात पर नाराज हो गई और मालती पर चिल्ला पड़ी। ऐसे में अब, सलमान ने उनसे पूछा है कि उन्होंने यह क्यों बोला और इसका क्या मतलब था। इसके जवाब में मालती ने कहा कि ऐसी ने तापमान बहुत कम कर दिया था, इसलिए उन्होंने नेहल को ज्यादा कपड़े पहनने के लिए कहा था। सलमान ने पूछा, 'कितनों को लगता है कि ये एकदम बकवास था?' इस पर कुनिका सदानंद ने भी इसे बकवास ही कहा। सलमान ने आगे कहा, 'मालती, कुछ बोलने के बाद, मैदान छोड़कर भाग जाती हैं। डोज दे रही हो तो जो रिटर्न डोज आता है वो भी लेना सीख जाओ।'

 

 

ये भी पढ़ें..

'थामा' की एडवांस बुकिंग से बिके इतने टिकट, जानें अब तक कितनी हुई कमाई?

Bigg Boss 19 में दर्शकों के पसंदीदा बनें ये 5 सितारे, पहले नंबर पर इस कंटेस्टेंट का नाम

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें इस हफ्ते, हाउस कैप्टन नेहल चुडासमा ने घोषणा की थी कि सूजी का हलवा बनाया जाएगा। जैसे ही कुणिका सदानंद ने हलवा बनाना शुरू किया, उन्होंने दृढ़ता से कहा कि किसी को भी इस पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए, लेकिन मालती चाहर ने तुरंत मजाकिया अंदाज में कहा, 'गंदा हलवा बनेगा' और इसके बाद वो हंस पड़ीं। उनकी यह बात लोगों को पसंद नहीं आई, जिसके बाद बसीर अली ने बीच में आकर पूछा कि क्या उन्होंने बोलने से पहले सोचा भी था। जल्द ही मामला मालती, बसीर और नेहल के बीच तीखी बहस में बदल गया। गुस्से में नेहल ने चिल्लाकर कहा कि लोग दूसरों की बैकग्राउंड और अचीवमेंट्स पर सवाल उठाने में जल्दी करते हैं। इसके बाद नेहल झल्लाकर बोलीं कि तुमने क्या किया है लाइफ में? इसके जवाब में, मालती ने पर्सनल कमेंट करते हुए कहा, 'अगली बार कपड़े पहनकर बात करना मेरे से।' मालती के इस कमेंट के बाद सभी हैरान रह गए थे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज