- Home
- Entertainment
- TV
- Bigg Boss 19 में दर्शकों के पसंदीदा बनें ये 5 सितारे, पहले नंबर पर इस कंटेस्टेंट का नाम
Bigg Boss 19 में दर्शकों के पसंदीदा बनें ये 5 सितारे, पहले नंबर पर इस कंटेस्टेंट का नाम
'बिग बॉस 19' के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में बसीर अली से लेकर अभिषेक बजाज तक का नाम शामिल है। ट्विटर पर इन कंटेस्टेंट्स के नामों को सबसे ज्यादा हैशटैग मिल रहे हैं, जो दर्शाता है कि ये फैंस के बीच कितने लोकप्रिय हैं।

कौन है बिग बॉस 19 के टॉप 5 कंटेस्टेंट
इस बार 'वीकेंड का वार' में खूब धमाल मचने वाला है। दरअसल सलमान खान कंटेस्टेंट्स को सही गलत का आईना दिखाने वाले हैं। इसके साथ ही वो अमाल का भी जमकर क्लास लगाने वाले हैं, क्योंकि उन्होंने फरहाना भट्ट की प्लेट फेंकी थी। इस बीच ट्विटर अकाउंट 'बिग बॉस वाले19' ने पोस्ट शेयर कर शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट के बारे में बताया है।
बसीर अली
'बिग बॉस 19' में नजर आ रहे बसीर अली का नाम इस वीक भी टॉप पर है। उन्हें ट्विटर पर 413.4 लाख काउंट मिले हैं।
अभिषेक बजाज
'बिग बॉस 19' के कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। उन्हें ट्विटर पर 384.9 लाख हैशटैग काउंट मिले हैं।
फरहाना भट्ट
फरहाना भट्ट का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। उन्हें ट्विटर पर 327.8 लाख हैशटैग मिले हैं।
अमाल मलिक
इस लिस्ट में अमाल मलिक को चौथी पोजीशन मिली है। उन्हें ट्विटर पर 247.2 लाख काउंट मिले हैं।
गौरव खन्ना
गौरव खन्ना को 'बिग बॉस 19' में लोग खूब पसंद कर रहे हैं। उन्हें ट्विटर पर 247.2 लाख हैशटैग मिले हैं। ऐसे में उनका नाम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। आपको बता दें ये सारे कांउट जनता की क्लिक पर बेस्ड हैं।