Salman Khan ही करेगें Bigg Boss 19 होस्ट? आ गई शो की अपडेट

Published : May 21, 2025, 09:51 PM ISTUpdated : May 21, 2025, 09:55 PM IST

बिग बॉस 19 की तैयारी शुरू हो गई है! सलमान खान एक बार फिर इसे होस्ट करेंगे। जून में शूट होगा पहला प्रोमो, वहीं जुलाई में शो हो सकता है। मेकर जल्द ही इस बारे में ऑफीशियल ऐलान कर सकते हैं।  

PREV
15

अमिताभ बच्चन का कौन बनेगा करोड़पति से तो बिग बॉस का सलमान खान से सबसे गहरा नाता है। दोनों शो को इन स्टार्स के बिना नहीं देखा जाता है।

25

सलमान खान और बिग बॉस एक दूसरे के पूरक बन चुके हैं। ये 16वां मौका होगा जब वे इस शो को होस्ट करेंगे। नए शो का अपडेट आते ही इसके फैंस में एक्साइटमेंट देखने को मिला है।

35

पिंकविला की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबित बिग बॉस सीजन 19 की तैयारियां शुरु हो गई हैं। इसका निर्माण एंडेमोल शाइन इंडिया द्वारा किया जाएगा।

45

शो की हो्स्टिंग को लेकर उठ रहे सवालों के बीच अब ये तय हो गया है कि इसके 19 वें सीजन को सलमान खान ही होस्ट करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक सुल्तान ने इस शो के लिए अपनी हामी भर दी है ।

55

सलमान खान जून के अंत में बिग बॉस 19 के लिए पहला प्रोमो शूट करेंगे, नया सीज़न के जुलाई के अंत में प्रीमियर होने की उम्मीद है।

Read more Photos on

Recommended Stories