
samay raina indias got latent controversy gujarat show cancelled police investigation : समय रैना और उनके शो इंडियाज गॉट लेटेंट ने ऑनलाइन परोसे जाने वाले कंटेंट पर विवाद खड़ा कर दिया है। विकृत मानसिकता से किए गए कॉमेन्ट के बाद अब लोगों के कान खड़े हो गए हैं। रणवीर अल्लाहबादिया, जसप्रीत सिंह, आशीष चंचलानी और अपूर्व मखीजा के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा है। शिकायत दर्ज होने के बाद इन सभी लोगों पर जांच शुरु हो गई है।
वहीं लॉ सूत्र की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस इस शो में मौजूद लोगों के बारे में डिटेल जुटा रही है। वहीं इसके लिए बुकमायशो से संपर्क साधा है। पुलिस अब ये तस्दीक करने की कोशिश कर रही है कि इस शो में मौजूद किसी महिला को यहां परोसे गए कंटेंट से अपमानित तो महसूस नहीं हुआ है। कहीं उनकी सेल्फ रिस्पेक्ट को तो ठेस नहीं पहुंची है।
बेटी की वो पोस्ट जिससे अनुपमा की उड़ी नींद, रूपाली गांगुली को ट्रोल कर रहे लोग
समय रैना के अमेरिका में विजिट की वजह से उनकी पूछताछ को आगे बढ़ाने की भी अपील की गई है। उनके वकील ने पुलिस के सामने उनकी मौजूदगी के लिए लंबी डेट की मांग की है। हालांकि ये अनुरोध अस्वीकार कर दिया गया है। धिकारियों ने उन्हें जल्द से जल्द पूछताछ के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया है। यदि वे कई समन का जवाब नहीं देंगे तो कानून प्रवर्तन एजेंसियां उसे समन जारी करना जारी रख सकती हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।