रैना को अब नहीं मिलेगा समय ! पुलिस ने बढ़ाई मुस्तैदी, दे दिया ये अल्टीमेटम

Published : Feb 14, 2025, 12:18 PM ISTUpdated : Feb 14, 2025, 12:20 PM IST
samay raina

सार

इंडियाज़ गॉट टैलेंट के कॉमेडियन पर विवाद गहरा गया है। समय रैना पर पुलिस जांच शुरू हो गई है और उनके शो पर रोक लगा दी गई है। क्या होगा आगे, जानने के लिए पढ़ें।

samay raina indias got latent controversy gujarat show cancelled police investigation : समय रैना और उनके शो इंडियाज गॉट लेटेंट ने ऑनलाइन परोसे जाने वाले कंटेंट पर विवाद खड़ा कर दिया है। विकृत मानसिकता से किए गए कॉमेन्ट के बाद अब लोगों के कान खड़े हो गए हैं। रणवीर अल्लाहबादिया, जसप्रीत सिंह, आशीष चंचलानी और अपूर्व मखीजा के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा है। शिकायत दर्ज होने के बाद इन सभी लोगों पर जांच शुरु हो गई है।

अश्लीलता के खिलाफ बुरे फंसे समय रैना
आईजीएल के लास्ट एपिसोड पर के बाद यंग जनरेशन के ये फूहड़ कॉमेडियन एजेंसियों की जांच दायरे में आ गए हैं। हाल ही में इंडियाज गॉट लेटेंट ने अपना गुजरात का शो कैंसिल कर दिया है। वहीं लेटेस्ट रिपोर्टस में कहा जा रहा है कि अब इस ग्रुप के हर शो में पुलिस मौजूद रहेगी। किसी भी तरह की गंदगी परोसे जाने के खिलाफ ऑन स्पॉट कार्रवाई की जाने की बातें भी की जा रही हैं।

'इंडियाज गॉट लेटेंट' मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए Ranveer Allahbadia

इस बीच कहा जा रहा है कि, मंगलवार शाम को रैना की कानूनी टीम के एक मेंबर ने खार पुलिस स्टेशन पहुंचकर अधिकारियों को बताया है कि रैना इस समय अमेरिका के विजिट पर हैं, वे पुलिस की पूछताछ में अपना पूरा सपोर्ट के लिए तैयार हैं।

समय रैना के खिलाफ बढ़ा जांच का दायरा

वहीं लॉ सूत्र की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस इस शो में मौजूद लोगों के बारे में डिटेल जुटा रही है। वहीं इसके लिए बुकमायशो से संपर्क साधा है। पुलिस अब ये तस्दीक करने की कोशिश कर रही है कि इस शो में मौजूद किसी महिला को यहां परोसे गए कंटेंट से अपमानित तो महसूस नहीं हुआ है। कहीं उनकी सेल्फ रिस्पेक्ट को तो ठेस नहीं पहुंची है।

बेटी की वो पोस्ट जिससे अनुपमा की उड़ी नींद, रूपाली गांगुली को ट्रोल कर रहे लोग

समय रैना ने डेट आगे बढ़ाने की रखी डिमांड

समय रैना के अमेरिका में विजिट की वजह से उनकी पूछताछ को आगे बढ़ाने की भी अपील की गई है। उनके वकील ने पुलिस के सामने उनकी मौजूदगी के लिए लंबी डेट की मांग की है। हालांकि ये अनुरोध अस्वीकार कर दिया गया है। धिकारियों ने उन्हें जल्द से जल्द पूछताछ के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया है। यदि वे कई समन का जवाब नहीं देंगे तो कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​उसे समन जारी करना जारी रख सकती हैं।

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?