Satish Shah के एक सीरियल में 55 किरदार, क्या आपने भी देखे ये पॉप्युलर शो

Published : Oct 25, 2025, 07:15 PM IST
Satish Shah

सार

सतीश शाह ने ‘ये जो है जिंदगी’, ‘फ़िल्मी चक्कर’, ‘घर जमाई’, ‘ऑल द बेस्ट’, ‘फिलिप्स टॉप 10’ और ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ समेत कई हिट टीवी शोज़ में विविध किरदार निभाए। ‘कॉमेडी सर्कस’ में जज रहे और वेब सीरीज ‘United Raw’ में भी सक्रिय रहे।

Satish Shah’s TV career: सीनियर एक्टर सतीश शाह का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है। 1984 में दूरदर्शन के पॉप्युलर शो ये जो है जिंदगी ने उन्हें घर-घर में पॉप्युलर कर दिया था। साराभाई वर्सेस साराभाई" के अलावा, सतीश शाह के करियर में कई फेमस टीवी शो दर्ज हैं। इसमें उनके एक्टिंग के कई रंग देखने को मिले। यहां हम उनके सुपरहिट सीरियल की जानकारी शेयर कर रहे हैं।

शाह की  उल्लेखनीय टीवी भूमिकाएं

ये जो है ज़िंदगी (1984):

शाह ने इसके 55 एपिसोड्स में 55 से ज़्यादा अलग-अलग किरदार निभाए थे। ये उनके नाम दर्ज एक अनोखा रिकॉर्ड है। दूरदर्शन पर प्रसारित शुरुआती सिटकॉम में सतीश शाह का एक्टिंग टेलेंट देखने को मिला है।

फ़िल्मी चक्कर (1993-1995):

इस शो में सतीश शाह ने प्रकाश जायसवाल का किरदार निभाया था। इस सिटकॉम में रत्ना पाठक शाह के साथ उन्होंने अपनी ज़बरदस्त कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीत लिया था।

घर जमाई (1997-1998):

एक फैमिली कॉमेडी सीरीज़ में सतीश शाह ने विशम्बर मेहरा की भूमिका निभाई थी, ये किरदार भी बेहद पाप्युलर हुआ था।

ऑल द बेस्ट (1997-1999):

डीडी2 पर एक और कॉमेडी-ड्रामा ऑल द बेस्ट में वे अपनी अभिनय क्षमता से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं।

कॉमेडी सर्कस (2007-2008):

इस कॉमिक ड्रामा में सतीश शाह जज की भूमिका में नज़र आए, नए कलाकारों को उन्होंने कॉमेडी के गुण सिखाए। नए कॉमेडियन को उनका मार्गदर्शन काम आया। शो में कई प्रतियोगियों ने सतीश शाह को अपना गुरु बताया।

फिलिप्स टॉप 10 (1990 का दशक):

कॉमेडी/ म्यूजिक थीम वाले शो को उन्होंने अपनी मौजूदगी से एक नया रंग दिया।

united raw (2023):

वेब सीरीज़ में उनके अभिनय को भुलाया नहीं जा सकता है। वे एक्टिंग फील्ड में लगातार एक्टिव थे।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार
YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?