
'बिग बॉस 19' में ड्रामा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शो में दिखाया गया था कि तान्या, फरहाना से बात करती हैं, जिसकी वजह से उनकी और नीलम की लड़ाई हो जाती है। वहीं अब वीकेंड का वार का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें शो के होस्ट सलमान खान वो घरवालों को फटकार लगाते हुए नजर आएंगे। इसके साथ ही वो तान्या का सपोर्ट करते हुए भी दिखाई दिए।
'बिग बॉस 19' के इस प्रोमो में सलमान कहते हुए नजर आ रहे हैं कि तान्या आपकी नई पार्टनर हैं फरहाना भट्ट। आप दोनों एक साथ हैंगआउट करने लगे तो ये पूरा घर क्यों हिल गया? बसीर और नेहल आप लोगों को आग क्यों लगी? क्योंकि हमें मालूम है कि आप दोनों ने एक-दूसरे के बारे में क्या-क्या नहीं बोला है। वहीं सलमान ने नीलम से कहा कि तान्या ने कभी तुम्हारे पीछे कुछ नहीं बोला, वो तुम्हारी सच्ची दोस्त थी, पर तुम लोग हमेशा उसके पीछे बात करते थे। सलमान ने आगे सभी घरवालों से कहा कि तान्या कभी भी आप लोगों के बारे में बात नहीं करती, बल्कि आप सभी उनके बारे में बात करते हैं।
इसके बाद सलमान, मृदुल से कहते हैं कि आपको तान्या ने बिठाकर वीकेंड का ज्ञान जो वीक डे पर ही दिया, वो क्या था? घरवालों अब आप तान्या के मुंह से सुन लेना कि उसने किस इंटेंशन से बोला तो वो आपको एक सेकेंड में ही पता चल जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वीकेंड के वार में डबल एविक्शन होंगे। इनमें से एक घर से बाहर जाएगा और एक सीक्रेट रूम में जाएगा। वहीं कहा जा रहा है कि इस हफ्ते नेहल घर से बेघर होंगी। ऐसे में देखना खास होगा कि शो में क्या-क्या ट्विस्ट आते हैं। आपको बता दें 'बिग बॉस 19' का प्रीमियर 24 अगस्त को हुआ था। इस सीजन में कई पॉपुलर सेलेब्स ने हिस्सा लिया है, जैसे गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, बसीर अली, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, जीशान कादरी, आवेज दरबार नेहल चुडासमा, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, शहबाज बदेशा और नीलम गिरी शामिल हैं। आप इस शो को जियो हॉटस्टार और कलर्स चैनल पर देख सकते हैं।