PHOTOS: हनीमून पर निकलीं TV की संस्कारी बहू, इस अंदाज में बिखेरा जलवा
एंटरटेनमेंट डेस्क. सुरभि ज्योति ने 27 अक्टूबर को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सूरी से शादी की थी। इस शादी के बाद अब कपल हनीमून पर गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि टीवी की संस्कारी बहू की हनीमून की फोटोज..