PHOTOS: हनीमून पर निकलीं TV की संस्कारी बहू, इस अंदाज में बिखेरा जलवा

Published : Dec 19, 2024, 06:36 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुरभि ज्योति ने 27 अक्टूबर को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सूरी से शादी की थी। इस शादी के बाद अब कपल हनीमून पर गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि टीवी की संस्कारी बहू की हनीमून की फोटोज.. 

PREV
16

सुरभि इस समय मालदीव में पति सुमित के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं, जिसकी तस्वीरें वो सोसल मीडिया पर शेयर कर रही हैं।

26

36 साल की सुरभि इन फोटोज में अपनी टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट कर रही हैं।

36

सुरभि ने अपने इस लुक को मिनिमल एसेसरीज और मेकअप के साथ पूरा किया है, जो उनके नेचुरल फीचर्स को इनहैंस कर रहा है।

46

सुरभि की इन फोटोज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं  और खूब प्यार लुटा रहे हैं।

56

आपको बता दें सुरभि ज्योति ने साल 2010 में आए टीवी शो 'अखियां तो दूर जाइए ना' से अपने करियर की शुरुआत की थी।

66

हालांकि, उन्हें असली फेम टीवी शो 'कबूल है' से मिला। इसके बाद से सुरभि ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Recommended Stories