शाहरुख़ खान की वह अधूरी ख्वाहिश, जो अब कभी पूरी नहीं हो पाएगी!

शाहरुख़ खान ने एक बार KBC होस्ट करने की इच्छा जताई थी और कहा था कि वे 60 साल की उम्र तक इसे होस्ट करना चाहते हैं। लेकिन शो के तीसरे सीजन के बाद उन्हें दोबारा मौका नहीं मिला।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 59 साल के हो चुके सुपरस्टार शाहरुख़ खान ने अपनी मेहनत और लगन से अपना एक अलग मुकाम बनाया है। लोग उन्हें किंग खान और किंग ऑफ़ रोमांस जैसे नामों से जानते हैं। कई लोग उन्हें बादशाह भी कहते हैं। शाहरुख़ ने अपनी जिंदगी में जो चाहा, उसे हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और अपनी लगभग हर ख्वाहिश को पूरा किया। फिर भी हर इंसान को सबकुछ नहीं मिलता और शाहरुख़ खान भी इसके अपवाद नहीं हैं। उनकी भी कई अधूरी ख्वाहिश हैं। इनमें से एक तो ऐसी है, जो अब लगभग-लगभग पूरी हो ही नहीं पाएगी।

शाहरुख़ खान की इच्छा

दरअसल, शाहरुख़ खान ने 2007 में 'कौन बनेगा करोड़पति' का तीसरा सीजन होस्ट किया था, जो अब तक का सबसे फ्लॉप सीजन माना जाता है। इस सीजन के बाद शाहरुख़ को शो के होस्ट के तौर पर रिपीट नहीं किया गया। हालांकि, शाहरुख़ चाहते थे कि वे इस शो को आगे भी होस्ट करें। खुद शाहरुख़ ने एक बातचीत के दौरान यह खुलासा किया था।

Latest Videos

शाहरुख़ खान ने आखिर KBC होस्टिंग को लेकर क्या कहा था?

2007 में जब शाहरुख़ खान करन जौहर के चैट शो 'कॉफ़ी विद करन' में पहुंचे थे, तब उन्होंने 'कौन बनेगा करोड़पति' के होस्ट बनने को लेकर अपनी ख्वाहिश जाहिर की थी। शाहरुख़ ने कहा था कि वे 60 की उम्र तक 'KBC' होस्ट करना चाहते थे। दरअसल, रेपिड फायर राउंड के दौरान करन जौहर ने शाहरुख़ से पूछा था कि वे एक ऐसे शख्स का नाम बताएं, जिसे वे 'KBC' के होस्ट के तौर पर देखना चाहते हैं? जवाब में शाहरुख़ ने कहा था, "मैं नहीं जानता। देखिए, पिछले होस्ट ने जब यह जगह छोड़ी, तब वे 60 साल के थे। इसलिए मैं नहीं जानता। जब तक मैं 60 साल का नहीं हो जाता, तब तक मैं किसी और को नहीं देखता। उसके बाद कोई और। क्या आप इसे संभालना चाहेंगे।

कैसे ‘KBC’ के होस्ट बने थे शाहरुख़ खान

'कौन बनेगा करोड़पति' की शुरुआत साल 2000 में हुई थी और अमिताभ बच्चन ने इसे होस्ट किया था। बंपर सक्सेस के बाद मेकर्स इस शो का दूसरा सीजन लाए। 2005-2006 के बीच टेलीकास्ट हुए इस शो को 24 एपिसोड बाद ही बंद करना पड़ा। क्योंकि अमिताभ बच्चन बीमार पड़ गए थे। बिग बी ने रिकवरी के बाद वापसी का आश्वासन दिया था, लेकिन उनकी सेहत ने इसकी इजाजत नहीं दी तो मेकर्स ने प्रोडक्शन बंद करने का फैसला लिया। 2007 में शो के मेकर्स शाहरुख़ खान को होस्ट के तौर पर कास्ट किया और इसका तीसरा सीजन लाए। 

क्यों फ्लॉप रहा था शाहरुख़ खान का ‘KBC’

दरअसल, लोगों के जेहन में अमिताभ बच्चन की छवि बैठी हुई थी और वे शाहरुख़ को उनसे कंपेयर कर रहे थे। इसलिए वे दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए। यह दावा खुद KBC के क्रिएटर सिद्धार्थ बसु ने एक बातचीत में किया था। बसु ने यह भी कहा था कि अमिताभ बच्चन हमेशा KBC की ABC रहेंगे। बसु के मुताबिक़, शाहरुख़ खान को एक ही सीजन के लिए कास्ट किया गया था और यही वजह है कि वे आगे के सीजंस में होस्ट के तौर पर नज़र नहीं आए।

और पढ़ें…

पहले दिन अजय देवगन की ये 10 मूवी रहीं सबसे कमाऊ, सिंघम अगेन इस नं. पर

कौन है यह हीरोइन, जो बिना शादी 3 साल तक सलमान खान के 'बेडरूम' में रही?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM