TV STAR ने सलमान खान को लेकर किया खुलासा,बोले- पुलिस ने हमें रंगे हाथ पकड़ा

आसिफ शेख ने 'बंधन' फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान के साथ हुए एक दिलचस्प वाकये का खुलासा किया है। फुटपाथ पर गाड़ी चलाने पर पुलिस ने रोका, लेकिन पहचाना नहीं!

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। अब एक टीवी एक्टर ने सलमान के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। यह खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि 'भाबीजी घर पर हैं!' में विभूति का किरदार निभाने वाले आसिफ शेख ने किया है। दरअसल आसिफ और सलमान ने अपने करियर की शुरुआत एक साथ की थी। ऐसे में आसिफ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि साल 1998 में आई फिल्म 'बंधन' की शूटिंग के दौरान सलमान को पुलिस ने पकड़ लिया था। ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

Latest Videos

आसिफ शेख का खुलासा

आसिफ शेख ने कहा, 'यह किस्सा तब का है, जब हम लोग 'बंधन' फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म में सलमान खान भी थे। हमने एक साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। इस वजह से हम लोग अच्छे दोस्त बन गए थे। ऐसे में फिल्म की शूटिंग करने के बाद सलमान भाई ने मुझे अपनी कार में बैठा लिया और ड्राइव पर ले गए। इसके बाद वो फुटपाथ पर कार चलाने लगे। इससे मैं काफी डर गया और फिर मैंने कहा कि सलमान पकड़े जाएंगे, तो उन्होंने कहा कि तुम्हारे साथ सलमान खान है, घबराओ मत। इसके बाद आगे हम लोगों को ट्रैफिक पुलिस ने रोक लिया। फिर सलमान ने गाड़ी का शीशा नीचे किया तो ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें पहचाना ही नहीं। ऐसे में सलमान निराश हो गए और कहने लगे कि इसने मुझे नहीं पहचाना। इस पर मैंने कहा कि आप एक काम करिए अपनी शर्ट उतारिए शायद ऐसे वो आपको पहचान जाएं। उनके साथ इस तरह के किस्से होते रहते हैं। सलमान बहुत अच्छे इंसान हैं।'

हिट एंड रन केस में फंस चुके हैं सलमान खान

आपको बता दें सलमान खान ने एक बार तो फुटपाथ पर गाड़ी चला कर पांच लोगों को कुचल दिया था। इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई थी और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यह मामला 2002 का है। कहा जाता है कि सलमान उस समय नशे में थे। यहां तक कि उस समय उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था। वहीं हादसे के बाद वो वहां से भाग गए थे, लेकिन बाद में सलमान को गिरफ्तार करना पड़ा और इस वजह से उन्हें जेल तक जाना पड़ा था। हालांकि, साल 2015 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने पर्याप्त सबूत न होने की वजह से सलमान को बरी कर दिया कि था।

इस बारे में सलमान ने भी कई बार बात की है। उन्होंने कहा है कि उन्हें उस रात का हमेशा अफसोस होता है। उन्होंने कहा था कि जब वो उस रास्ते से गुजरते हैं, तो उन्हें वही सब याद आता है। सलमान ने घटना को याद करते हुए कहा था कि जब वो हादसा हुआ तो उनका ड्राइवर गाड़ी चला रहा था और वो पीछे बैठे हुए थे

और पढ़ें..

किसने कहा था ऐश्वर्या राय को Mrs Bachchan, सुनकर चौंक गई थी Big B की बहू

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December