बिकिनी पहन किया ऐसा कांड कि मच गया था बवाल! कौन है 'सिंघम अगेन' की वो हीरोइन?

Published : Oct 30, 2024, 04:16 PM IST
Shweta Tiwari SIngham Again

सार

'सिंघम अगेन' की एक एक्ट्रेस, एक बड़े विवाद में फंस गई थीं। नेशनल टीवी पर उनके एक्ट ने तहलका मचा दिया था, जिसकी वजह से उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी इंडस्ट्री ऐसी है, जहां काम कर कई एक्टर और एक्ट्रेसेस ने सिल्वर स्क्रीन तक का सफ़र तय किया है। लेकिन यहां कई TV स्टार्स ने ऐसे कांड भी किए हैं, जिन पर जमकर बवाल भी मचा है। टीवी की ऐसी ही एक खूबसूरत हीरोइन हैं, जो डायरेक्टर रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म 'सिंघम अगेन' में महत्वपूर्ण किरदार निभा रही है। इस एक्ट्रेस का विवादों से गहरा नाता रहा है। कभी यह पर्सनल लाइफ के चलते कंट्रोवर्सी में रही तो कभी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से विवादों में घिर गई। एक बार तो इस एक्ट्रेस ने बिकिनी पहनकर नेशनल टीवी पर ऐसा कांड कर दिया था कि लोगों ने इसे जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। आइए आपको बताते हैं इस एक्ट्रेस के बारे में और इसके उस विवादित कांड के बारे में...

कौन हैं नेशनल टीवी पर कांड करने वाली यह एक्ट्रेस?

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वे कोई और नहीं, बल्कि 'कसौटी जिंदगी की' और 'परवरिश : कुछ खट्टी कुछ मीठी' जैसे टीवी शोज से दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बना चुकीं श्वेता तिवारी हैं। इसी साल रिलीज हुई वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फ़ोर्स' से डायरेक्टर रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनीं श्वेता तिवारी अब एक बार फिर उनकी फिल्म 'सिंघम अगेन' में नज़र आने वाली हैं। हालांकि, उनका किरदार पुलिस ऑफिसर श्रुति बख्शी का ही है, जो उन्होंने 'इंडियन पुलिस फोर्स' में निभाया था।

नेशनल टीवी पर श्वेता तिवारी ने क्या कांड कर दिया था?

यह तब की बात है, जब सोनी टीवी ब्रिटिश रियलिटी शो 'आई एम अ सेलेब्रिटी …गेट मी आउट ऑफ़ हियर' पर बेस्ड इंडियन रियलिटी शो 'इस जंगल से मुझे बचाओ' लेकर आए थे। श्वेता तिवारी इस शो में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आई थीं। एक एपिसोड के दौरान श्वेता तिवारी को बिकिनी और शॉर्ट स्कर्ट पहनकर एक झरने के नीचे सरेआम नहाते देखा गया था। उससे पहले श्वेता को 'कसौटी जिंदगी की' जैसे शोज में संस्कारी बहू के रूप में देखा जा चुका था। ऐसे में उनका इस तरह सरेआम बिकिनी पहनना और नहाते हुए पोज देना लोगों को पसंद नहीं आया था। लोगों ने इसके लिए श्वेता तिवारी के साथ-साथ सोनी टीवी की भी जमकर आलोचना हुई थी।

श्वेता तिवारी ने बीच में ही छोड़ दिया था वह शो

श्वेता तिवारी ने 'इस जंगल से मुझे बचाओ' में हिस्सा जरूर लिया था, लेकिन 54 दिन तक चले इस शो में वे महज 13 दिन ही रही थीं। उनका एलिमिनेशन नहीं हुआ था, बल्कि उन्होंने खुद ही शो छोड़ दिया था। बताया जाता है कि उन्हें घर की याद आ रही थी और इसी के चलते उन्होंने शो से वॉकआउट करने का फैसला लिया था।

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं श्वेता तिवारी

44 साल की श्वेता तिवारी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 'कसौटी जिंदगी की' और 'परवरिश : कुछ खट्टी कुछ मीठी' के अलावा 'कहीं किसी रोज़', 'क्या हादसा क्या हकीकत', 'जाने क्या बात हुई', 'एक थी नायिका', 'बेगुसराय', 'मेरे डैड की दुल्हन' और 'मैं हूं अपराजिता' जैसे शोज' में भी काम किया है।" वे 'मदहोशी','आबरा का डाबरा', 'बिन बुलाए बाराती' और 'मैरिड 2 अमेरिका' जैसी फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं। उन्होंने हिंदी के अलावा भोजपुरी, पंजाबी, मराठी, कन्नड़, नेपाली और उर्दू फिल्मों में भी काम किया है। दो बार शादी और दोनों बार तलाक ले चुकीं श्वेता तिवारी दोनों पूर्व पतियों से एक-एक बच्चे की मां हैं।

और पढ़ें… 

सलमान खान की जान की नई कीमत! किसने कहा- इतने CR दो, वर्ना मार देंगे?

इन 8 फिल्मों में दिखी दीवाली की धूम, एक को छोड़ सब हिट हुईं

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की