सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) 51 साल की हो गईं हैं। 1973 में मंगलौर में जन्मीं ऐश्वर्या राय इन दिनों सबसे ज्यादा लाइमलाइट में बनीं हुईं हैं। दरअसल, इन दिनों अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ उनके तलाक की खबरें खूब वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक को लेकर खूब बातें भी हो रही हैं। इसी बीच आपको ऐश्वर्या राय से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं। यह किस्सा उस वक्त का जब उनकी शादी अभिषेक बच्चन से हुई थी और वे हनीमून पर थी। उस वक्त एयरपोर्ट पर उनके साथ मजेदार किस्सा हुआ था, जिससे वे चौंक गईं थीं। आइए, जानते हैं वो किस्सा...
किसने बुलाया था ऐश्वर्या राय को Mrs Bachchan
ऐश्वर्या राय ने एक थ्रोबैक इंटरव्यू में अपनी शादी के बाद का एक किस्सा शेयर किया था। अप्रैल 2007 में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन शादी के बंधन में बंधे थे। ऐश्वर्या ने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जब पहली बार उन्हें मिसेज बच्चन बुलाया गया था तो उनका रिएक्शन कैसा था। उन्होंने बताया था कि यह सब तब हुआ था जब अभिषेक और वो हनीमून मनाने जा रहे थे। इसी दौरान एयरपोर्ट पर एक एयर होस्टेस ने उन्हें पीछे से मिसेज बच्चन कहकर पुकारा था। जैसे ही उन्होंने मिसेज बच्चन सुना वे अचानक चौंक गई थी। उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि मिसेज बच्चन सुनने के बाद उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि अब वे शादीशुदा है और बच्चन फैमिली की बहू हैं। मन ही मन वे बहुत खुश हुईं थीं। ऐश्वर्या ने बताया था कि यह सब हनीमून पर बोरा-बोरा जाने के दौरान हुआ था।
फिल्म गुरु के प्रीमियर पर किया था अभिषेक बच्चन ने प्रपोज
आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने गुरु फिल्म में साथ काम किया था। इस फिल्म का प्रीमियर टोरंटो में हुआ था। फिल्म के प्रीमियर के बाद न्यूयॉर्क की एक होटल की बालकनी में अभिषेक ने ऐश्वर्या राय को शादी के लिए प्रपोज किया था। बताया जाता है कि ऐश ने तुरंत प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया था। इस प्रपोजल के दौरान अभिषेक ने ऐश को नकली हीरे की अंगूठी पहनाई थी। कपल ने अप्रैल 2007 में शादी की थी। दोनों की 12 साल की एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या है।
ऐश्वर्या राय का बॉलीवुड करियर
मिस वर्ल्ड बनने के बाद ऐश्वर्या राय को फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे। उन्होंने 1997 में मणि रत्नम की तमिल फिल्म इरुवर से डेब्यू किया था। इसी साल उन्होंने बॉलीवुड फिल्म और प्यार हो गया से हिंदी फिल्मों में कदम रखा। फिल्म में उनके हीरो बॉबी देओल थे। 1999 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम में काम कर ऐश्वर्या राय रातोंरात स्टार बन गईं थीं। इसके बाद आई फिल्में मोहब्बतें, देवदास ने उन्हें इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बना दिया था। यशराज फिल्म्स की धूम 2 में ऐश्वर्या राय का लुक और स्टाइल देखकर सभी चौंक गए थे। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। ऐश्वर्या राय आखिरी बार पोन्नियन सेल्वन के दोनों पार्ट में नजर आईं थीं। फिलहाल उनके पास किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं है।
ऐश्वर्या राय की फिल्में
ऐश्वर्या राय ने बॉलीवुड के साथ साउथ की फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने ताल, मेला, जोश, हमारा दिल आपके पास है, ढाई अक्षर प्रेम के, हम किसी से कम नहीं, दिल का रिश्ता, रेनकोट, शब्द, बंटी और बबली, जोधा अखबर, सरकार राज, एक्शन रिप्ले, गुजारिश, जज्बा, सरबजीत, फन्ने खां जैसी फिल्मों में काम किया है।
ये भी पढ़ें...
अजय-अक्षय या करीना कपूर, कौन है Singham Again का सबसे अमीर STAR
दिवाली पर फुस्सी बम निकली 10 सुपरस्टार की 8 मूवी, इनमें 3 सलमान खान की