नमिता की मानें तो उन्हें दूसरी बार मां बनने में बड़ी परेशानी हुई। दरअसल, शो पर विक्रम राजपूत, सोहन साहू और चंदन प्रसाद नाम के एंटरप्रेन्योर अपना प्रोडक्ट लेकर पहुंचे थे, इनफर्टिलिटी (बांझपन) से संबंधित था। उन्होंने इस दौरान बताया कि कि उनका किट IUI ऐसे कपल्स के लिए ही है, जो पैरेंट्स नहीं बन सकते और अस्पताल जाकर लाखों रुपए खर्च कर देते हैं। और फिर रिजल्ट देखकर हताश होते हैं। उनके मुताबिक़, यह ऐसा किट है, जिससे कपल घर पर ही टेस्ट कर सकते हैं कि वे पैरेंट्स बन सकते है या नहीं। यह सुनकर नमिता को अपना अतीत याद आ गया कि कैसे दो बार उनका IVF ट्रीटमेंट फेल हुआ था।