Shark Tank India की जज नमिता थापर का खुलासा- मां बनने के लिए दो बार IVF ट्रीटमेंट कराया, लेकिन...

एंटरटेनमेंट डेस्क. शार्क 'टैंक इंडिया सीजन 2' जहां देश भर के स्टार्टअप्स को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है तो वहीं इससे कई इमोशनल स्टोरीज भी निकलकर सामने आ रही हैं। अब शो की जज नमिता थापर ने अपने जिंदगी से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है।

Gagan Gurjar | Published : Mar 4, 2023 3:04 AM IST
15

नमिता की मानें तो उन्हें  दूसरी बार मां बनने में बड़ी परेशानी हुई। दरअसल, शो पर विक्रम राजपूत, सोहन साहू और चंदन प्रसाद नाम के एंटरप्रेन्योर अपना प्रोडक्ट लेकर पहुंचे थे, इनफर्टिलिटी (बांझपन) से संबंधित था। उन्होंने इस दौरान बताया कि कि उनका किट IUI ऐसे कपल्स के लिए ही है, जो पैरेंट्स नहीं बन सकते और अस्पताल जाकर लाखों रुपए खर्च कर देते हैं। और फिर रिजल्ट देखकर हताश होते हैं। उनके मुताबिक़, यह ऐसा किट है, जिससे कपल घर पर ही टेस्ट कर सकते हैं कि वे पैरेंट्स बन सकते है या नहीं। यह सुनकर नमिता को अपना अतीत याद आ गया कि कैसे दो बार उनका IVF ट्रीटमेंट फेल हुआ था। 

25

एंटरप्रेन्योर्स की पिच सुनने के बाद नमिता ने अपनी कहानी शेयर की और बताया कि वे दूसरी बार प्रेग्नेंट नहीं हो पा रही थीं। नमिता ने कहा, "मेरे केस में जब मैं 28 साल की थी तो मैं प्रेग्नेंट होना चाहती थी और 2 महीने बाद मैंने प्रेग्नेंसी कंसीव की और मेरी नॉर्मल डिलीवरी हुई।इसके 3-4 साल बाद मैंने फिर कोशिश की, लेकिन कंसीव नहीं कर पाई। मैं दो बार इनफर्टिलिटी ट्रीटमेंट से गुजरी और 25 इंजेक्शन, इमोशनल और शारीरिक दर्द सहा। लेकिन यह फेल रहा।"

35

बकौल नमिता, "मेरे बच्चे हैं, लेकिन उन पैरेंट्स की सोचिए, जिनके बच्चे नहीं हैं। दो अटेम्प्ट के बाद मैंने कोशिश छोड़ दी और कहा कि मैं एक ही बच्चे के साथ खुश हूं। लेकिन फिर एक चमत्कार हुआ और मैं नेचुरल तरीके से प्रेग्नेंट हो गई। याद मेरे साथ हमेशा रही, लेकिन 10 साल तक मैंने इसके बारे पब्लिकली बात नहीं की।" 

45

नमिता कहती हैं, "यहां तक कि यूट्यूब चैनल पर भी नहीं बताया। क्योंकि इसके बारे में बात करना टैबू था। लेकिन 6 महीने पहले मैंने डॉक्टर से इनफर्टिलिटी के बारे में बात की और पूरी रात जागकर सोचती रही कि क्या मैं इसे पब्लिक कर सकती हूं।लोगों ने मुझे सपोर्ट किया और कहा कि यह निजी है, तुम इसके बारे में क्यों बात करना चाहती हो।  फिर मैंने अपने दिल की सुनी और इसके बार में बात की। मैंने इसके बारे में किताब भी लिखी है।"

55

45 साल की नमिता थापर एमक्योर फार्मास्युटीकल की हेड और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। वे 'शार्क टैंक इंडिया सीजन 2' की प्रमुख जजों में से एक हैं। पिच के उन्होंने एंटरप्रेन्योर्स विक्रम राजपूत, सोहन साहू और चंदन प्रसाद 1 प्रतिशत की इक्विटी में 20 लाख रुपए और 10 प्रतिशत की इक्विटी में 30 लाख रुपए के ऋण देने की डील की।

और पढ़ें…

बॉलीवुड में बस इतनी थी महेश बाबू की पहचान, राणा दग्गुबती ने किया चौंकाने वाला खुलासा

12 साल छोटी गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद से इसी साल दूसरी शादी करेंगे ऋतिक रोशन! सामने आई बड़ी अपडेट

करीना कपूर संग पार्टी से लौट रहे थे सैफ अली खान, पैपराजी पर भड़क कर बोले- हमारे बेडरूम में आ जाइए

सलमान खान संग 'टाइगर 3' के शूट के लिए शाहरुख़ देंगे इतने दिन, जानिए कहां होगी फिल्म की शूटिंग

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos