'तारक मेहता...' के लिए एक लाख रुपए प्रति एपिसोड लेते थे शैलेश लोढ़ा, बताया आखिर क्यों छोड़ दिया शो?

Published : Mar 02, 2023, 03:49 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में तारक मेहता का रोल कर चुके अभिनेता, कवि और लेखक शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) को यह शो छोड़े पूरा एक साल होने जा रहा है। अब शैलेश ने एक बातचीत के दौरान इसकी वजह स्पष्ट की है।

PREV
16

शैलेश ने खुलकर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन जो कुछ भी कहा, उससे बहुत कुछ स्पष्ट हो गया। दरअसल, शैलेश लोढ़ा एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में मौजूद थे और इस दौरान उन्होंने कुछ चीजों पर अपने विचार स्पष्ट किए, जिन्हें उनके 'तारक मेहता...' छोड़ने की वजह से जोड़कर देखा जा रहा है।

26

शैलेश ने इशारे-इशारे में 'तारक मेहता...' से बाहर निकलने पर बात की और प्रोड्यूसर असित मोदी पर जमकर निशाना साधा। शैलेश ने कहा, "दूसरों की प्रतिभाओं से अपना नाम करने वाले लोग किसी प्रतिभाशाली व्यक्ति से बड़े नहीं हो सकते।"

36

शैलेश ने आगे कहा, "दुनिया का कोई पब्लिशर लेखक से बड़ा नहीं हो सकता। कोई प्रोड्यूसर किसी अभिनेता से बड़ा नहीं हो सकता। वो व्यापारी है। जब भी कोई व्यापारी है। मेरे कवि होने पर, मेरे अभिनेता होने पर हावी होगा, तब-तब ज्वालामुखी फटेगा।"

46

शैलेश कहते हैं, "इस देश में पब्लिशर्स सोने की अंगूठी पहनते हैं और राइटर, जिसे अपनी किताब्ब छपवानी है, उसे पैसे खर्च करने पड़ते हैं। दूसरे लोगों की प्रतिभा से कमाने वाले लोग अगर खुद को प्रतिभाशाली लोगों से ऊपर समझने लगें तो एक प्रतिभाशाली व्यक्ति को अपनी आवाज़ उठानी चाहिए। शायद मैं उन प्रतिभाशाली लोगों में से हूं, जिन्होंने आवाज़ उठाई है।"

56

शैलेश लोढ़ा ने 2022 में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को अलविदा कह दिया था। वे लगभग 14 साल तक इस शो से जुड़े रहे और दर्शकों का मनोरंजन करते रहे। बताया जाता है कि शो के लिए उन्हें प्रति एपिसोड करीब 1 लाख रुपए मेहनताने के तौर पर मिलते थे। 

66

पिछले दिनों एक बातचीत में शैलेश ने दावा किया था कि मेकर्स ने उनकी सालभर की फीस का भुतगतान नहीं किया है, जो कि 6 अंको में हैं। हालांकि, खुद मेकर्स ने उनके इस दावे का खंडन किया था और कहा था कि शैलेश खुद ही शो से एग्जिट होने की कागजी कार्रवाई करने को तैयार नहीं हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

और पढ़ें…

सलमान खान के अब्बू ने जब दूसरी शादी की तो ऐसा था उनकी पहली बीवी का हाल, बेटे अरबाज़ ने किया खुलासा

9 साल में टाइगर श्रॉफ ने किया 9 फिल्मों में काम, एक ब्लॉकबस्टर, बाकी 8 फिल्मों का रहा ऐसा हा

अवॉर्ड शो में गोविंदा संग जमकर नाचे खेसारी लाल यादव, सुपरस्टार की फिल्म 'बोल राधा बोल' को मिलीं 5 ट्रॉफी

एंटरटेनमेंट और मीडिया इंडस्ट्री में है मुस्लिमों का दबदबा, यकीन ना हो तो सबूत देख लीजिए

Recommended Stories