Koffee With Karan में शर्मिला टैगोर का खुलासा, बताया कैसे पता चली थी सैफ-करीना के लिव-इन में रहने की बात!

'कॉफी विद करण' में इस बार सैफ अली खान और उनकी मां शर्मिला टैगोर शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कई मजेदार खुलासे किए, जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. Koffee With Karan Season 8: करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण' में इस बार शर्मिला टैगोर और उनके बेटे सैफ अली खान स्पेशल गेस्ट के रूप में पहुंचेंगे। इस दौरान वो शे में फैमिली और फिल्मों के बारे में खुलकर बात की। वहीं शर्मिला ने अपनी बहू करीना कपूर के बारे में बात करते हुए की। इसके साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्हें करीना और सैफ के लिव इन में रहने के बारे में कैसे पता चला था।

शर्मिला को ऐसे पता चली थी करीना-सैफ के लिव-इन में रहने की कहानी

Latest Videos

शर्मिला ने कहा, 'एक दिन करीना मुझसे मिलने दिल्ली आईं। उस दौरान वहां पर मेरे कई दोस्त बैठे थे। ऐसे में करीना ने आराम से सबके सामने कहा कि जब सैफ सुबह उठे तो..। इस बात से मुझे हिंट मिली की यह लोग लिव इन में रहते हैं। उस समय करीना ने इसे नैचुरली बताया था। अब जब मैं इसके बारे में सोचती हूं, तो मुझे हंसी आती है। वो बहुत सच्ची और सिंपल हैं। वो करीना को पहले से जानती थीं। उन्होंने कहा कि मैं उनसे पहले मिल चुकी थी और वो प्यारी हैं और वो जैसी हैं वैसी ही हैं। जब टाइगर बीमार थे तब वो हमारे साथ थीं और फिर जब उनका निधन हुआ तब भी वो हमारे साथ ही थीं।'

करीना ने शर्मिला के बारे में कही यह बात

इसके बाद करीना कपूर ने एक वीडियो के जरिए शर्मिला की खूब तारीफ की और उन पर जमकर प्यार लुटाया। करीना ने कहा, 'जब मैं पहली बार सैफ की मां यानी शर्मिला टैगोर से मिलीं तो मुझे उनसे कनेक्शन महसूस हुआ और मैंने तब से ही उन्हें अम्मा कहना शुरू कर दिया। वो मुझे अपनी बेटी की तरह ही प्यार करती हैं।' इसके साथ ही करीना ने शर्मिला की खाने की आदतों के बारे में बात की।

और पढ़ें...

अरे भैया मैं जिंदा हूं, मरा नहीं.. आखिर क्यों देनी पड़ रही डायरेक्टर साजिद खान को ऐसी सफाई

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर