रात 12 बजे Actress को आया अजीबोगरीब कॉल, सुनकर रह गई दंग!

Published : Dec 23, 2024, 11:25 PM ISTUpdated : Dec 24, 2024, 09:23 AM IST
shaykaa

सार

एक्ट्रेस शायका ने कास्टिंग काउच का खुलासा किया है। एक शख्स ने उनसे काम के बदले आपत्तिजनक मांग की, जिसके बाद शायका ने उसे करारा जवाब दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी हो या बॉलीवुड कास्टिंग काउच आज के समय पर आम बात हो गया है। बहुत कम ऐसे स्टार्स होंगे, जो इससे न गुजरे हों। वहीं हाल ही में एक एक्ट्रेस ने खुलासा किया, करियर के शुरुआती दिनों में वो भी कास्टिंग काउच का शिकार हुई थीं। जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं, उसका नाम शायका है। उन्होंने खुलासा किया कि एक शख्स उनसे काम के बदले में कुछ ऐसी चीजों की मांग की थी, जिसे सुनकर वो हैरान रह गई थीं।

शायका को शख्स ने कही थी यह बात

शायका ने कहा कि जब वो हिंदी सिनेमा में करियर बनाने आईं, तो उन्हें काम मिलने में काफी समस्या हुई। उस दौरान वो जगह-जगह ऑडिशन देती थीं। ऐसे में एक आदमी ने उन्हें 12 बजे रात में वीडियो कॉल किया, तो शायका ने फोन उठाकर कहा कि क्या हो गया आपने इतनी रात में कैसे फोन कर दिया, तो उसने शायका से कहा कि मैं बिना कपड़ों के आपका फिगर देखना चाहता हूं। उसकी यह बात मैं समझ नहीं पाई, तो मैंने उससे पूछा कि ऐसा क्या रोल है, जिसके लिए आपको बिना कपड़ों के मेरा फिगर देखना है। ऐसे में वो आदमी उनकी यह बात सुनकर उन्हें धमकी देने लगा कि वो उनका करियर बर्बाद कर देगा क्योंकि मैंने उसे अपना फिगर नहीं दिखाया।

शायका ने दी इस शख्स को धमकी

शायका ने आगे कहा कि उस आदमी ने मुझे यहां तक कहा कि वो मुझे काम नहीं मिलने देगा और मुझे इंडस्ट्री से बायकॉट कर देगा। उसकी यह बात सुनकर मुझे गुस्सा आ गई और मैंने उससे कहा कि मैं तुम्हें इतना वायरल करुंगी की तुम सोच भी नहीं सकते। इसके बाद मैंने सबसे पहले उसका नंबर ब्लॉक किया और फिर कभी उससे नहीं मिली।

और पढ़ें..
नहीं रहे दिग्गज फिल्ममेकर श्याम बेनेगल, 9 दिन पहले ही मनाया था 90वां जन्मदिन

PREV

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप