13 की उम्र में रेप...जब उस आरोप पर टकरा गए थे दो स्टार भाई-बहन!

Published : Dec 21, 2024, 02:16 PM IST
Arti Singh Vs Krushna Abhishek

सार

बिग बॉस 13 में आरती सिंह ने खुलासा किया कि 13 साल की उम्र में उनके साथ रेप की कोशिश हुई थी। लेकिन उनके भाई कृष्णा अभिषेक ने इस दावे को गलत बताया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक और भांजी आरती वैसे तो एक-दूसरे पर जान छिड़कते हैं। लेकिन एक बार ऐसा भी कुछ हुआ था, जब दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए थे। यह सब उस वक्त हुआ, जब आरती सिंह ने नेशनल टीवी पर यह खुलासा कर सनसनी फैला दी कि उनके घर में उनके रेप की कोशिश हुई थी। उनके मुताबिक़, उस वक्त वे 13 साल की थीं। हालांकि, कृष्णा ने आरती के दावे को गलत बताया था।

13 की उम्र में हुई थी आरती सिंह के रेप की कोशिश?

आरती सिंह जब 2020 में कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ रही थीं, तब उन्होंने अपने एक खुलासे से सबको हैरान कर दिया था। दरअसल, शो पर एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने कंटेस्टेंट्स से अपनी जर्नी के बारे में बताने को कहा था। तब आरती ने बताया था, "इस घर में मुझे ढाई महीने बाद पैनिक अटैक आए थे और जब मैं 13 साल की थी, वहां (अपने घर में) मुझे पैनिक अटैक शुरू हुए थे। मुझे डेढ़ महीने तक पैनिक अटैक आते रहे थे। लोग जज करते हैं मुझे कि डिप्रेशन है। मैं डिप्रेशन से भी गुजरी थी। पता नहीं, किसी लड़के ने छोड़ दिया होगा तो ही वो डिप्रेशन होता है। ऐसा कुछ नहीं होता है। जब मैं 13 साल की थी, तब मेरे साथ घर में बंद कर के ऑलमोस्ट एक रेप अटेम्प्ट हुआ। और वो घर का सर्वेंट था। मैं ये बात खुल के करना चाहती थी। मैं ये बात पारस के साथ शेयर करना चाहती थी। क्योंकि पारस बहुत ही ज्यादा सेंसेटिव है इन चीज़ों को लेकर। वो (रेप) हुआ नहीं था। मैं कभी भी, आज भी कुंडी बंद कर के सोती हूं।"

आरती सिंह ने बताया उस दोपहर कैसे क्या कुछ हुआ था?

आरती ने रेप अटेम्प्ट की डिटेल शेयर करते हुए आगे कहा था, "मैं घर में अकेली थी और सो रही थी। इसी दौरान घर के नौकर ने मेरा रेप करने की पूरी कोशिश की। मैं रोई, चिल्लाई और उसके कपड़े फाड़ दिए। हम लखनऊ में रहते थे, जहां दोपहर को 3 बजे के आसपास सब सो जाते हैं। मैं चिल्लाई और किसी तरह वहां से भागकर दूसरी मंजिल से कूद गई। उस वक्त मुझे अपनी ताकत का पता चला।आज भी मैं अपने आपको भगवान की संतान कहती हूं।" बकौल आरती, "उस पूरे साल मुझे पैनिक अटैक आए। मैं ही जानती हूं कि मैंने कितना बुरा महसूस किया था। आखिर मेरी फैमिली- मां और भाई ने मेरी मदद की और मैं उस मानसिक स्थिति से बाहर आने में सफल हुई। मुझे लगता है कि बीते 7-8 साल से मैं नॉर्मल हूं।"

कृष्णा अभिषेक ने बताया था आरती के दावे को गलत

जब आरती सिंह का बयान सामने आया तो उनके भाई कृष्णा अभिषेक ने इसे गलत बताया था। कृष्णा ने पिंकपिला को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, "वो फ्लो फ्लो में कुछ ज्यादा ही बोल गई। उसपे किसी तरह का अटेम्प्ट नहीं हुआ था। उसपे अटेम्प्ट होने ही वाला था और वो लड़का भाग गया। उसपे FIR हुई थी, फिर उसका कोई अता-पता नहीं था। पुलिस ने भी ढूंढने की कोशिश की।"

आरती सिंह ने अपने भाई के रिएक्शन को बताया था नॉर्मल

आरती से जब कृष्णा के बयान पर रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा था, "कृष्णा मेरा भाई है। मेरा भाई और मेरी मां नाराज़ हैं, क्योंकि अभी तक मेरी शादी नहीं हुई है। उन्होंने (कृष्णा) यह नहीं कहा कि ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मैं फ्लो में ज्यादा बोल गई। उनका कहना था कि जो बात 3 लाइन में कही जा सकती थी, उसे 10 लाइन में बताने की क्या ज़रुरत थी। यह एक भाई का नॉर्मल रिएक्शन था। आप नहीं जानते कि मेरी मां इससे कितनी नाराज़ है कि जब बात ख़त्म हो गई थी तो मैंने इसके बारे में बात क्यों की। मैंने अपनी मां से कहा- समाज के प्रति भी हमारी ज़िम्मेदारी है। कई ऐसे बच्चे हैं, जो इस बारे में बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं।"

और पढ़ें…

Gadar 2 स्टार की नई मूवी औंधे मुंह गिरी, पहले दिन बस इतने लाख पर सिमटी

गोविंदा ही नहीं, उनके ये 11 फैमिली मेंबर भी फिल्मों में कर चुके काम

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

The 50: कन्फर्म हुए 3 कंटेस्टेंट, ऐसा होगा शो का फॉर्मेट-कब होगा शुरू? जानें
Bigg Boss 19 के बाद सलमान खान से नहीं मिलीं फरहाना भट्ट, बोलीं- हमारी बात तक नहीं हुई