'कांटा लगा' के लिए मिले 7K, शेफाली जरीवाला अपने पीछे छोड़ गईं इतने CR की दौलत

Published : Jun 28, 2025, 04:12 PM ISTUpdated : Jun 28, 2025, 04:16 PM IST

42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से शेफाली जरीवाला का निधन हो गया है। उन्हें  कांटा लगा' गाने से खूब शोहरत मिली थी। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उनका सिक्का चल गया, वे अपने पीछे  करोड़ों की संपत्ति छोड़ गई हैं। 

PREV
17

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की 42 साल की उम्र में मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें कार्डियक अरेस्ट की वजह जान गंवानी पड़ी ।

27

शेफाली जरीवाला अब दुनिया से कूच कर गई हैं। लेकिन छोटी सी उम्र में उन्होंने अपनी लगन और मेहनता से खुद को साबित किया है। उन्होंने टेलेंट के जरिए अपने आप को स्टेबलिश किया, इसके बाद ग्लैमर वर्ल्ड में भी उन्हें हाथों हाथ लिया गया। 

37

साल 2002 में वीडियो सॉन्ग कांटा लगा ने उस दौर के युवाओं को एक्साइटेड कर दिया था। ये गाना आज की लैंग्वेज के मुताबिक भयंकर वायरल हुआ था। उस समय सीडी का जमाना था तो लोग शेफाली का ये गाना रिवाइंड कर करके देखते थे।

47

‘कांटा लगा’ने शेफाली को रातोंरात स्टार बना दिया था। इसके बाद तो उनके कई गाने दनादन रिलीज हुए। उनके डांस और लुक को लेकर युवाओं में खासी दीवानगी देखी गई। कई लड़कियां तो उनके फैशन को भी कॉपी करती दिखी थी। 

57

काटा लगा के लिए मिली चिल्लर जितनी फीस
शायद आपको यकीन ना हों लेकिन कांटा लगा के लिए उनकी फीस पांच अंकों में सिमट गई थी। टीवी 9 भारतवर्ष की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें इस गाने के लिए महज 7 हजार रु मिले थे। हालांकि इस रकम के बारे में हम दावे से कुछ नहीं कह सकते हैं।

67

मीडिया सूत्रों के मुताबिक शेफाली जरीवाला फिल्मों और टीवी से दूर थीं, लेकिन वे स्टेज शो और प्रमोशनल इवेंट में अपनी परफॉरमेंस से अच्छी खासी कमाई कर रही थीं। टीवी 9 की इसी रिपोर्ट में बताया गया है कि वे एक घंटे के शो के लिए करीब 10 से 25 लाख तक की फीस लेती थीं।

77

शेफाली जरीवाला की नेट वर्थ
शेफाली लाइव शो और इवेंट के जरिए कमाई करती थीं। शेफाली का ग्लैमर इतना जबरदस्त था कि 42 की उम्र में भीउन्हें हमेशा शो के लिए ऑफर होता था। वहीं उनकी नेट वर्थ करीब 8 से 9 करोड़ के बीच बताई गई है।

Read more Photos on

Recommended Stories