Shefali jariwala की जान बचा सकता था 7 रुपए का 'राम किट'? वायरल हो रहा VIDEO

Published : Jul 05, 2025, 01:14 PM IST
Shefali Jariwala Death Real Reason

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि 'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला की जान 7 रुपए की 'राम किट' से बचाई जा सकती थी। इस किट में हार्ट अटैक के लिए ज़रूरी दवाइयां बताई गई हैं।

'कांटा लगा गर्ल' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस और डांसर शेफाली जरीवाला के निधन को 8 दिन का वक्त बीत चुका है। लेकिन उनकी मौत के आसपास की कहानियां अभी भी मीडिया में बनी हुई हैं। एक ओर जहां अभी खुलकर उनकी मौत की वजह सामने नहीं आई है तो वहीं शुरुआत से ही यह दावा किया जा रहा है कि उनकी जान कार्डियक अरेस्ट की वजह से गई है। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 'कांटा लगा गर्ल' की जान दवाओं का एक किट बचा सकता था, जो सिर्फ 7 रुपए में आता है।

7 रुपए के किट से बचाई जा सकती है हार्ट पेशेंट की जान?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया है कि हार्ट अटैक जैसे इमरजेंसी के मामले में 7 रुपए में आने वाली एक किट से संभावित रूप से मरीज की जान बचाई जा सकती है। इस किट का नाम 'राम किट' बताया गया है। वीडियो में बताया गया है कि जब किसी इंसान को दिल का दौरा पड़ता है या उसे सीने में तकलीफ महसूस होती है, तब राम किट बहुत काम आती है। वीडियो में यह जानकारी भी दी गई है कि राम किट में मुख्य रूप से तीन तरह की दवाएं होती हैं। एक सॉर्बिट्रेट टेबलेट, जिसे मरीज की जीभ के नीचे रखा जाता है। दूसरी गोली होती है रोसुवास्टेटिन, जो कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करती है और तीसरी गोली होती है इकोस्प्रिन। इकोस्प्रिन की दो गोलियां इस किट में होती हैं, जिनका काम खून को पतला करना होता है। वीडियो में यह भी विस्तार से बताया गया है कि हार्ट अटैक जैसी आपात स्थिति में राम किट का इस्तेमाल कैसे किया जाना चाहिए। इसके साथ यह सलाह भी दी गई है कि राम किट हर घर में मौजूद होनी चाहिए। यह वीडियो क्लिप आप नीचे देख सकते हैं:-

 

 

वायरल वीडियो पर आ रहे ऐसे कमेंट

वायरल वीडियो देखने के बाद लोग तररह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "उसे कार्डियक अरेस्ट आया था, हार्ट अटैक नहीं। यह अलग है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "ये सभी अपने-अपने बिजनेस का प्रचार कर रहे हैं, ताकी सभी लोग टेबलेट को एडवांस में ले लें। फिर वह गुम हो जाएगा या पड़ा-पड़ा एक्सपायर हो जाएगा तो तो लोग फिर से लेंगे। बिजनेस आइडिया।" एक यूजर ने लिखा है, "भाई जब मौत आएगी तो कोई भी टैबलेट काम नहीं आएगी।"

कब हुई शेफाली जरीवाला की मौत?

42 साल की शेफाली जरीवाला की मौत 27 जून की रात में हुई। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था तो कई जगह बताया जा रहा है कि उनका ब्लड प्रेशर अचानक से लो हो गया था। हालांकि, उनकी मौत के पीछे की स्पष्ट वजह अभी तक सामने नहीं आई है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?