
Shefali Jariwala Death: कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला का महज 42 साल की उम्र में निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27-28 जून की रात को शेफाली जरीवाला के सीने में दर्द हुआ। ऐसे में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अभिनेत्री को अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया। उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शेफाली के पति पराग त्यागी शेफाली जरीवाला के निधन से बुरी तरह टूटे हुए नजर आ रहे हैं। वहीं उनकी मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
शेफाली जरीवाला के पति और एक्टर पराग त्यागी का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वो आधी रात को अस्पताल के बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनको देखकर ऐसा लग रहा है कि वो अपनी पत्नी की मौत से एकदम बिखर गए हैं। वो कार में बैठेकर अपनी आंखों को छुपाते हुए दिखाई दे रहे हैं। शेफाली के अचानक निधन का सदमा उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा है।
वहीं शेफाली जरीवाला की मां और परिवार के सदस्यों के अस्पताल पहुंचने का एक और वीडियो सामने आया है। इसमें वो सभी इस अचानक आई खबर से बेहद सदमे में दिख रहे हैं। वहीं एक कार में शेफाली की मां बैठी हुई हैं और बदहवास हालत में बिलख-बिलखकर रो रही हैं। ऐसे में उनकी मां को और लोग संभाल रहे हैं।
शेफाली जरीवाला का करियर
शेफाली जरीवाला को कांटा लगा सॉन्ग से असली पॉपुलैरिटी मिली थी। इसके बाद वो सलमान खान की फिल्म मुझसे शादी करोगे में नजर आईं। वहीं उन्होंने हुडुगारू नामक कन्नड़ फिल्म में भी काम किया। शेफाली जरीवाला को रियलिटी शो नच बलिए 5, नच बलिए 7 और बिग बॉस 13 से भी खूब पॉपुलैरिटी मिली। वहीं शेफाली की पर्सनल लाइफ की बात करें तो शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी ने साल 2014 में शादी की थी। यह उनकी दूसरी शादी थी। इससे पहले शेफाली ने सिंगर हरमीत सिंह से शादी की थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।