Shefali Jariwala Prayer Meet: 'कांटा लगा गर्ल' के पिता का रो-रोकर बुरा हाल, VIDEO देख फट जाएगा कलेजा

Published : Jul 02, 2025, 09:22 PM ISTUpdated : Jul 02, 2025, 09:26 PM IST
Shefali Jariwala Prayer Meet Viral Video

सार

शेफाली जरीवाला की प्रार्थना सभा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनके पिता सतीश जरीवाला फूट-फूटकर रोते दिख रहे हैं। पति पराग त्यागी उन्हें सांत्वना देते नज़र आ रहे हैं।

एक्ट्रेस और डांसर शेफाली जरीवाला की प्रार्थना सभा बुधवार को मुंबई रखी गई। इस मौके से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो बेहद इमोशनल है। इस वीडियो में शेफाली के पिता सतीश जरीवाला को फूट-फूटकर रोते देखा जा सकता है। वहीं 'कांटा लगा गर्ल' के पति पराग त्यागी उन्हें सांत्वना देते नज़र आ रहे हैं। पीछे शेफाली की तस्वीर लगी है, जिसके चारों ओर खूबसूरत फूलों की सजावट की गई है। वीडियो इतना भावुक है कि एक बारगी देखने वालों का दिल टूट जाएगा।

शेफाली जरीवाला की प्रेयर मीट का वीडियो हुआ वायरल

एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेफाली जरीवाला की प्रेयर मीट का वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, "शेफाली के लिए रखी गई प्रार्थना सभा में आज उनके पिता रो पड़े, जिन्हें देख वहां मौजूद सभी लोगों का दिल कांप उठा। पराग ने अपनी प्यारी परी के लिए मजबूत रहते हुए उन्हें ढांढस बंधाया। प्रेयर मीट के इनवाइट में सही लिखा था, 'कुछ सितारे इतने चमकदार होते हैं कि कभी फीके नहीं पड़ते। उनके जाने के बाद भी उनकी रोशनी बनी रहती है।' हमारी प्यारी शेफाली जरीवाला के जाने से दिल टूट गया। उनकी गैरमौजूदगी ने उन्हें जानने वाले सभी के दिलों में एक ऐसा खालीपन छोड़ दिया है, जो कभी नहीं भरा सकता।"

 

 

शेफाली जरीवाला की प्रेयर मीट के वायरल वीडियो पर आए ऐसे कमेंट

शेफाली जरीवाला की प्रेयर मीट का वायरल वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "सच में बहुत ही अच्छा पार्टनर चुना था शेफाली ने। बहुत प्यारे हसबैंड हैं तेरे।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "मुझे पराग के लिए खेद है कि शेफाली की मौत के बाद उन्हें कितना उल्टा-सीधा सुनना पड़ा।" एक यूजर ने लिखा है, "खुद को कैसे संभालोगे?" एक यूजर का कमेंट है, "पराग उसके पैरेंट्स का ध्यान रखना। यह शेफाली को खुश रखेगा।"

कब और कैसे हुआ 'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला का निधन

2002 में 'कांटा लगा' म्यूजिक वीडियो से मशहूर हुईं शेफाली जरीवाला का निधन 27 जून को हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, रात करीब 10:30 बजे शेफाली बेहोश हुईं और फिर उठ नहीं सकीं। 42 साल की शेफाली जरीवाला की मौत की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। अब पोस्टमॉर्टम हिस्टोलॉजी और विसरा जांच की रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है, जो कलीना फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) भेजा गया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?