
Shefali Jariwala Death : कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला का शुक्रवार (27 जून) को 42 साल की उम्र में निधन हो गया। शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया था कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, लेकिन मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि उनकी मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। शेफाली के शव को पोस्टमार्टम के लिए विले पार्ले के कूपर अस्पताल भेज दिया गया।
वहीं अब शेफाली के पति पराग त्यागी को अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान उन्हें देखकर पैपराजी घेर लेते हैं। ऐसे में पराग हाथ जोड़कर पैपराजी से अनुरोध करते हुए कहते हैं, ‘प्लीज ऐसा मत करो ना आप लोग।’
इसकी के साथ शेफाली के राखी भाई और सोशल मीडिया पर्सनालिटी हिंदुस्तानी भाऊ को भी अस्पताल के बाहर देखा गया। उनके साथ-साथ शेफाली के परिवार के सदस्य और मुंबई पुलिस के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे, जहां शेफाली का पोस्टमार्टम चल रहा है।
शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया था कि शेफाली को उनके पति ने अंधेरी के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया था। हालांकि, अस्पताल के कर्मचारियों ने पुष्टि की कि उन्हें वहां पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया था। मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
आपको बता दें शेफाली ने साल 2002 में आए म्यूजिक वीडियो कांटा लगा में अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया था, जिसके कारण उन्हें 'कांटा लगा' गर्ल का उपनाम मिला था। बाद में वो कई म्यूजिक वीडियो और फिल्मों में दिखाई दीं, जिनमें सलमान खान और अक्षय कुमार की मुझसे शादी करोगी में एक छोटी सी भूमिका भी शामिल है। वहीं साल 2019 में, उन्होंने बिग बॉस 13 में हिस्सा लेकर फिर सबके दिलों को छू लिया था।
इसी के साथ शेफाली की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने साल 2004 में मीत ब्रदर्स के हरमीत सिंह से शादी की थी। हालांकि, साल 2009 में वो अलग हो गए। इसके बाद उन्होंने साल 2014 में पराग से शादी कर ली।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।