
Shweta Tripathi Buys Apartment In Mumbai: 'मिर्जापुर' की गोलू गुप्ता यानी श्वेता त्रिपाठी ने मुंबई के चेंबूर में एक प्रॉपर्टी खरीदी है। यह एरिया मुंबई के तेजी से डेवलप हो रहे रेजिडेंशियल एरिया में से एक है। दस्तावेजों से पता चला है कि यह 3 BHK अपार्टमेंट मुंबई स्थित सुप्रीम यूनिवर्सल द्वारा सुप्रीम बुलेवार्ड की बिल्डिंग में है। यह अपार्टमेंट इस बिल्डिंग की 9वीं मंजिल पर स्थित है और 938 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। इसमें दो कार पार्किंग भी है।
श्वेता त्रिपाठी ने इस अपार्टमेंट को खरीदने के लिए 3 करोड़ रुपए की मोटी रकम चुकाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्वेता त्रिपाठी ने यह अपार्टमेंट 22 जुलाई, 2025 को रजिस्टर करवाया था और इसके लिए उन्होंने 15 लाख की स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 की रजिस्ट्रेशन फीस भरी थी। खास बात तो यह है कि महाराष्ट्र सरकार की महिला घर खरीदारों को रियायतें देने वाली नीति के अनुरूप श्वेता को स्टाम्प शुल्क में छूट दी गई है। आपको बता दें स्क्वायर यार्ड्स द्वारा इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन (IGR) की वेबसाइट से प्राप्त हुई प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट्स के अनुसार, श्वेता त्रिपाठी के अलावा क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी देविशा यादव ने मार्च 2025 में गोदरेज स्काई टेरेस में 21.1 करोड़ में दो लग्जरी अपार्टमेंट खरीदे थे।
ये भी पढ़ें..
Son Of Sardaar 2 की कमाई 5वें दिन बढ़ी! अब तक इतना हुआ फिल्म का कुल कलेक्शन
श्वेता त्रिपाठी एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, त्रिपाठी ने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (निफ्ट) से डिग्री हासिल कर रखी है। वहीं एक्टिंग में आने से पहले वो एक प्रोडक्शन असिस्टेंट और एसोसिएट डायरेक्टर के रूप में काम करती थीं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में आई फिल्म 'मसान' से की थी। इस फिल्म में लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया था। इसके बाद उन्होंने 'हरामखोर', 'गॉन केश' और 'कार्गो' जैसी फिल्मों में काम किया था। वहीं उन्हें साल 2018 में रिलीज हुई अमेजन प्राइम की सीरीज 'मिर्जापुर' में गोलू के किरदार से असली पहचान मिली। वहीं 2025 में श्वेता ने एक निर्माता के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। इस समय वो कई अपकमिंग फिल्मों और सीरीज की शूटिंग में व्यस्त हैं। हालांकि, इसके टाइटल का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।