VIDEO: Bharti Singh ने क्यों जला दी बेटे की लाबुबू डॉल, वजह जान आप पकड़ लेंगे माथा!

Published : Aug 05, 2025, 09:02 PM ISTUpdated : Aug 06, 2025, 01:14 PM IST
Bharti Singh Labubu Dioll

सार

Labubu Doll के कारण कॉमेडियन Bharti Singh के बेटे गोला के व्यवहार में अचानक बदलाव आ गया, जिससे भारती ने डॉल को घर की निगेटिव एनर्जी की वजह मानकर जलाया। यह घटना चर्चा में है और सोशल मीडिया पर बहस का विषय बनी हुई है।

कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने बेटे गोला की लाबुबू डॉल को आग के हवाले कर दिया। उन्होंने खुद ना केवल इस बात की पुष्टि की है, बल्कि इसका लाइव वीडियो भी शेयर किया है। भारती की मानें तो उन्हें ऐसा लग रहा था कि बेटे की यह डॉल उनके घर में निगेटिव एनर्जी ला रही थी। उनके मुताबिक़, जब से यह डॉल उनके घर में आई थी, उनके तीन साल के बेटे के व्यवहार में अजीब सा बदलाव आने लगा था। भारती ने अपने यूट्यूब चैनल पर नए व्लॉग में यह खुलासा भी किया है कि बेटे के यह डॉल उसके पापा हर्ष लिम्बचिया लेकर आए थे, जो पेशे से राइटर और टीवी होस्ट हैं। लेकिन इसके घर में आने के बाद उनका बेटा अजीब हरकतें करने लगा।

लाबुबू डॉल का भारती सिंह के बेटे पर असर!

भारती अपने ताजा व्लॉग में बेटे की डॉल को जलाती नज़र आ रही हैं। इसके साथ ही वे इसके पीछे की वजह भी बता रही हैं। भारती कह रही हैं, "जब से यह आया है, गोला बहुत शरारती हो गया है।" वीडियो में भारती ने गोला की हरकतों के बारे में बताते हुए कहा कि वह चिल्लाने लगा है, चीजें फेंकने लगा है और कहना मानने से इनकार करने लगा है। पहले उन्हें बेटे की हरकतों पर हंसी आई। लेकिन उसकी ये हरकतें जारी रहीं तो डॉल को लेकर उनका संदेह बढ़ गया।

भारती ने बेटे की गुड़िया जला डाली

भारती वीडियो में आगे कह रही हैं," शायद मैंने ओवररिएक्ट कर दिया। शायद मैंने पैसे बर्बाद कर दिए। लेकिन मैं और जोखिम नहीं ले सकती। हर कोई मुझे कह रहा था कि यह (डॉल) बेहद डरावनी है। यहां तक कि जब मैं इसे अपने बैग में टांगती थी तो अजनबी लोग मुझे रोक कर पूछते थे कि ये क्या है?" भारती ने वीडियो में आगे बताया कि उनकी फैमिली ने इस लाबुबू डॉल को 'शैतान का रूप' बताया था। इसलिए फाइनली उन्होंने इसे जलाने का फैसला लिया।

लाबुबू डॉल को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह

लाबुबू डॉल को हाल ही में सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलैरिटी मिली। खासकर इसकी बड़ी आंखों की वजह से इसने खूब सुर्खियां बटोरीं। गुड़िया की अजीब सी डिजाइन के चलते सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसकी आलोचना की और इसे लेकर नेगेटिव एनर्जी लाने और शैतानी शक्तियों से इसके जुड़े होने की अफवाहें फ़ैल गईं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

2026 की पहली TRP List में हो गया भयानक खेल, अनुपमा-YRKKH की रेटिंग चौंकाने वाली
कौन है TV का सबसे बड़ा विलेन जो कर रहा 9 साल बाद कमबैक, इस शो से फिर मचाएगा गदर