क्या स्मृति ईरानी फिर बनेंगी 'तुलसी'? क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 का बड़ा अपडेट!

Published : May 30, 2025, 11:02 PM ISTUpdated : May 30, 2025, 11:20 PM IST
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2

सार

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की शूटिंग शुरू, स्मृति ईरानी की वापसी की खबरों ने फैंस में उत्साह जगाया है। कड़ी सुरक्षा के बीच शूटिंग जारी।

एकता कपूर ने हाल ही में क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की घोषणा की है। ऐसे में फैंस इस शो की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं फैंस शो की स्टारकास्ट के बारे में भी जानना चाह रहे थे। ऐसे में कुछ रिपोर्ट्स के कहना है कि इस शो की शूटिंग शुरू हो गई है और इसमें तुलसी का रोल स्मृति ईरानी निभाएंगी। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि उन्होंने इस शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है।

Z+ सिक्योरिटी के साथ स्मृति ईरानी करेंगी शो की शूटिंग

सूत्र ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘अमर उपाध्याय सर, स्मृति मैम और एकता कपूर मैम को छोड़कर सेट पर मौजूद सभी लोगों के मोबाइल फोन को टेप किया जाएगा। सभी को अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से रोक दिया जाएगा। स्मृति भी जेड प्लस सिक्योरिटी के साथ शूटिंग कर रही हैं और सेट पर मौजूद सभी लोगों को सख्त सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।’ इस खबर को सुनकर फैंस काफी खुश हो गए हैं। इसके साथ ही लोग जानना चाह रहे हैं कि इसका दूसरा पार्ट ऑनएयर कब होगा। 

स्मृति ईरानी को ऐसे मिली थी पहचान

स्मृति ईरानी ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से बतौर एक्ट्रेस पॉपुलैरिटी हासिल की थी। यह शो साल 2000 में ऑनएयर हुआ और साल 2008 में खत्म हुआ। तुलसी विरानी के रूप में उनके अभिनय को लोग आज भी याद करते हैं। वहीं स्मृति ईरानी को इसके लिए कई पुरस्कार भी मिले। वहीं साल 2003 में स्मृति ईरानी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं और यहीं से उनके राजनीतिक करियर की भी शुरुआत हुई। इसके बाद वो साल 2014 से 2016 तक केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रहीं। बाद में वो केंद्रीय कपड़ा मंत्री साल 2016 से साल 2021 तक बनीं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?